मुंबई – आतंकी सरगना हाफ़िज सईद के खिलाफ़ आज मुंबई में दारूम उलूम अली हसन के बेनर तले देश के कई हिस्सों से आये एक हजार मोलवियो और मुफ़्तियो ने फ़तवा जारी किया, इस रिजोल्यूशन को पढ़ने वाले मोलवी ए. आर. अलजारिया ने मौजूद मुस्लिम धर्म गुरुओ से हाथ उठवाकर इस फ़तवे पर रजामंदी ली, फ़तवे में कहा कि हाफ़िज सईद हैवान है उसकी जरूरत पाकिस्तान में नही बल्कि उसकी माकूल जगह जहन्नुम में है, और पाकिस्तान की सरकार से हाफ़िज सईद को फ़ाँसी पर लटकाने की मांग फ़तवे के माध्यम से की है, और कहा कि हाफ़िज सईद जेहाद के नाम पर बच्चों और युवाओ को बरगला रहा है और इस्लाम की आड़ में उनसे जुर्म करवा रहा है जिससे पूरी दुनिया में इस्लाम बदनाम हो रहा है।
मोलवियो का कहना है कि हाफ़िज सईद साजिशन दुनिया के सामने मुस्लिम और हमारे इस्लाम धर्म की गलत तस्वीर पेश कर रहा है, ऐसे लोगो की सजा सिर्फ़ फ़ाँसी और जेल है उन्होने कहा जेस ए मौहम्मद्, लश्कर ए तोयबा अलकायदा, हुर्रियत सहित 64 आतंकवादी संगठ्न होने की बात पाकिस्तान भी स्वीकार करता है जिनकी सूची भी उसने जारी की थी, फ़तवा जारी कर पाकिस्तान से कहा गया कि हाफ़िज सईद हैवान है उसे फ़ाँसी पर लटकाओ, फ़तवे की कापियाँ पाकिस्तान, यू एन सहित 50 देशो के राष्ट्रपति,और प्रधानमंत्रियो को भेजी गयी है।