close
मध्य प्रदेश

एसडीओपी की हत्या की गई- साधना सिंह

Murdered
Murdered

एसडीओपी की हत्या की गई- साधना सिंह

ग्वालियर- सबलगढ़ एसडीओपी हेमंत सिसौदिया की मौत के मामले में अब हत्या का एंगल भी जुड़ गया हैं। पत्नी साधना सिंह ने कहा है कि उनके साथ रहने वाले प्रकाश सिंह और नंदू रायकवार ने या तो ये घटना कारित की है अथवा वे कुछ छुपा रहे है क्योंकि उनके पति बहादूर थे वे आत्महत्या कर ही नहीं सकते थे।

उनका कहना है कि कई मौकों पर पति हेमंत ने खुद को साबित किया था इसलिए उन्हें कई बार ईनाम भी मिले थे। यदि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ड्राइवर प्रकाश सिंह और नौकर नंदू से सख्ती से पूछताछ करें तो घटना के पीछे की वजह सामने आ सकती हैं। पत्नी साधना सिंह ने अपने देवरों पर इन दोनों संदहियों के साथ मिली भगत कर घटना को अंजाम देने की शंका जाहिर की हैं।

वही एसपी ए.पी सिंह का कहना है कि सिसौदिया की मां ने उनके खिलाफ संयुक्त खाते में 70 लाख रूपये निकालने का आरोप लगाया था इस पर एसडीओपी को दो बार नोटिस जारी किये गए थे। गौरतलब है कि एसडीओपी सिसौदिया ने रविवार दोपहर चंबल काॅलोनी स्थित अपने सरकारी आवास पर गोली मार कर आत्महत्या कर थी पुलिस अब तक घटना की सही वजह तलाश ने में नाकामयाब रही हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!