ग्वालियर– सात जन्मों का साथ निभाने की कस्में लेने वाली पत्नी ने ठीक करवा चौथ के दि नही अपने पति की हत्या कर दी। पहले तो पत्नी पुलिस को बरगालाती रही कि दो लोग बाइक से आये और पति को बेहोशी की हालत में छोड़कर चले गये लेकिन जब पुलिस ने बच्चों से अलग-अलग बात की तो पत्नी की कहानी संदिग्ध लगी। कड़ाई से पूछने पर पत्नी ने बताया कि उसने और बेटी ने मृतक मुकेश दुबे करे मारा हैं। जबकि मृतक की सबसे छोटी बेटी सिद्धि का कहना है कि भईया यानि अनूप और उसके दोस्तों ने पापा को मारा है।
पुलिस हत्या में परिवार के लोगों की भूमिका पर गहराई से पड़ताल कर रही हैं। पत्नी का कहना है कि पति मुकेश दुबे नशे का आदी था वो कुछ करता नहीं था बल्कि सट्टे में घर की चीजें भी दांव पर लगा देता था। दरअसल गोला का मंदिर क्षेत्र के पंडित विहार काॅलोनी में रहने वाले मुकेश दुबे की लाश रविवार शाम को उससे भाई ने देखी पत्नी काजल, बेटा अनूप (16), बेटी खुशी (14) ने घटनास्थल पर पुलिस को बताया कि रविवार सुबह 6 बजे दो नकाबपोश घर पर छोड़ गए थे। पुलिस ने सामने लगे कैमरे खंगाले तो उसमें मुकेश की पत्नी सुबह एक बाइक के पीछे जाती दिखी। यानि कि कोई दो लोग सुबह नहीं आये थे।
मौके पर ही पुलिस ने मुकेश की छोटी बेटी सिद्धि (5) से पूछा कि पापा का क्या हुआ तो उसने कहा कि भईया के दोस्तों ने मारा हैं। यहीं से पुलिस हरकत में आई और पत्नी-बेटी से कड़ाई से पूछा तो उन्होंने कहा कि मुकेश से तंग आकर उसे मार डाला। पुलिस दोनों कहानियों को वेरिफाई करने में लगी हैं। सीएसपी देवेंद्र कुशवाह ने बताया कि मुकेश दुबे निवासी पंडित विहार काॅलोनी शराब पीने का आदी था और सट्टे का काम भी करता था। मुकेश की पत्नी काजल व बड़ी बेटी खुशी आजाद नगर में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। बेटा अनूप और छोटी बेटी सिद्धि के अलावा घर में काजल की वृद्ध मां भी रहती हैं। घटनास्थल पर पहंुचते ही पुलिस को मुकेश की सास, पत्नी और बड़ी बेटी ने बताया कि दो नकाबपोश सुबह करीब 6 बजे मुकेश को छोड़ गए थे। मुकेश की मारपीट और अत्याचार से परेशान परिवार ज्यादा बात नहीं करता।