भोपाल/ भोपाल के बोरदा गांव में प्रेमिका से मिलने गए युवक की प्रेमिका के भाई ने हत्या कर दी पुलिस ने युवक की अधजली लाश को गांव के एक खेत से बरामद कर लिया है।
भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र के बोरदा गांव में रहने वाला 21 साल का युवक संजू सिसोदिया 23 नवंबर को रात 11 बजे गांव में ही रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने गया था लेकिन घर वापस नहीं आया। उसके पिता बाबूलाल सिसोदिया ने बताया रात को संजू जब घर नहीं आया तो हमने कोलार थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की।
कोलार थाना पुलिस ने संदेह होने पर संजू की प्रेमिका के भाई भूरा ध्रुवे को पकड़ा और उससे पूछताछ की शुरू में वह पुलिस को घुमाता रहा लेकिन जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने स्वीकारा कि संजू का उसकी बहन से संबंध थे परेशान होकर उसने उसकी हत्या कर दी और शव को जला दिया।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि खुलासा होने पर आरोपी के बताए खेत पर जब पुलिस ने तलाशी की तो संजू का आधे से अधिक शरीर जला हुआ मिला चेहरा सुरक्षित होने से उसकी शिनाख्त हो गई लेकिन उसके पैर का निचला भाग गायब था मारने के बाद शव को खेत के पास के नाले में दफनाने की कोशिश भी की गई थी।
पुलिस ने जले हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया और आरोपी भूरा ध्रुवे पर हत्या और साक्ष्य मिटाने के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।