close
मध्य प्रदेश

दतिया के सैवढा़ में कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, 8 पर मामला दर्ज ,पानी विवाद मे चौथी हत्या की वारदात

Principal Civil Court
  • दतिया के सैवढा़ में कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, 8 पर मामला दर्ज ,
  • पानी विवाद मे चौथी हत्या की वारदात

दतिया – दतिया जिले के सैेवढा़ क्षेत्र में एक युवक की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई बताया जाता है टैंकर से पानी भरने को लेकर रंजिशन यह हत्या की गई पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ़ हत्या का मामला कायम कर लिया है लेकिन फ़िलहाल किसी की गिरफ़्तारी नही हुई हैं ।

सैवढा़ के परिहार मौहल्ले में यह दर्दनाक वारदात हुई ,बताया जाता है 28 वर्षीय अज्जू तोमर को कुछ लोगों ने घेर लिया और उसपर कुल्हाड़ी और लाठियो से एकाएक हमला कर दिया आरोपियो में शामिल एक ने उसपर कुल्हाड़ी मारी जो उसकी गर्दन पर लगी और गर्दन कटने से उसकी मौत हो गई ।

बताया जाता है आरोपियो का अज्जू से पिछले दिनों टेंकर से पानी भरने के दौरान विवाद हुआ था इसी की लेकर रंजिश को लेकर आज आरोपियो ने अज्जू की हत्या कर दी और फ़रार हो गये, इस घटना में पुलिस की लापरवाही को लेकर अज्जू के परिजनो के साथ अन्य लोगों ने मुख्य बाजार मे चक्काजाम लगा दिया बाद में सैवढा थाना प्रभारी शिशिर दास की समझाइश पर जाम खोल दिया गया पुलिस ने म्रतक के भाई अभय तोमर की रिपोर्ट पर बाथम मौहल्ला निवासी मनकुल,राजू संतराम महेश नीरज अशोक विद्ध्याराम और मुकेश ढीमर के खिलाफ़ धारा 302 के तहत हत्या का प्रकरण पन्जीबद्ध कर लिया है लेकिन फ़िलहाल पुलिस ने किसी को गिरफ़्तार नही किया है । खास बात है दतिया में पानी के विवाद को लेकर हाल में यह चौथी हत्या की घटना है ।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!