close
मध्य प्रदेश

हेंडपम्प पर पानी भरने का विवाद लाठियों से पीटकर अधेड़ की हत्या

Murdered
Murdered

हेंडपम्प पर पानी भरने का विवाद लाठियों से पीटकर अधेड़ की हत्या

दतिया – दतिया में हेंडप्म्प से पानी भरने को लेकर विवाद में एक व्यक्ति की लाठियों से पीट पीट कर निर्ममता से हत्या कर दी गई, कोतवाली थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ़ हत्या का मामला पन्जीबध्द कर लिया है लेकिन किसी आरोपी की फ़िलहाल गिरफ़्तारी नही हुई है।

दतिया के सिजरिया के बाग के पास करीब 12 बजे की घटना है यही पास में रहने वाला गौरीशन्कर रायकवार (45 वर्ष) जब अपने घर की तरफ़ जा रहा था तभी उसे नन्ने रायकवार उर्फ़ मसूरी सहित उसके दो अन्य साथियों ने घेर लिया और उसपर ताबड़तोड़ लाठियाँ बरसाना शुरू कर दी, जिससे गौरीशन्कर की मौत हो गई, इसके बाद हमलावर फ़रार हो गये जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी कार्यवाही के बाद बाँडी पोस्टमार्टम के लिये भेज दी, बताया जाता है बीती रात सार्वजनिक हेंडपम्प पर पानी भरने को लेकर इन परिवारो में विवाद हुआ था जिसमें पुलिस ने दोनो पक्ष के खिलाफ क्रास मामला दर्ज किया था, जानकारी के मुताबिक आरोपी और म्रतक के घर के बीच एक सरकारी हेंडपम्प लगा है उसी पर पानी भरने को लेकर विवाद होता था जो आज हत्या में तब्दील हो गया।

कोतवाली थाना प्रभारी अजय भार्गव के मुताबिक नन्ने रायकवार सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ़ धारा 302 के तहत हत्या का अपराधिक प्रकरण पुलिस ने पन्जीबद्ध कर लिया है और आरोपी जो वारदात के बाद फ़रार हो गये है उनकी पुलिस तलाश कर रही है ।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!