पूर्व सरपंच की हत्या का मामला, गवाही के लिए पहुंचे लोगों पर हमले की फिराक में आए तीन लोग गिरफ्तार, तीन कारों में मिले हथियार
ग्वालियर– डबरा न्यायलय परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब न्यायलय परिसर की सुरक्षा में सेंध लगा कर तीन वाहनों में भारी मात्रा में अवैध हथियारो का जखीरा मिला, आनन् फानन में पहुंची पुलिस ने सभी हथियारो को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की, जिसमे प्राथमिक जांच में वाहनों के मालिक जिनकी आज पूर्व सरपंच ह्त्या के मामले में पेशी होना थी, इसी के चलते किसी हमले के इरादे से इन हथियारो को कोर्ट परिसर में लाया गया था, फिलहाल पुलिस द्वारा तत्काल तीन लोगो को इस मामले में गिरफ्तार किया गया |
दूसरी ओर न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवालिया निशान खड़े हो गए है । यदि पूरे मामले पर प्रकाश डाले तो 20 दिसंबर 2016 को बोना गाँव के पूर्व सरपंच वीरेंद्र गुर्जर की सरे राह हाइवे पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, जिसमे 10 लोगो को आरोपी बनाया गया था, इसी मामले को लेकर आज डबरा न्यायलय में फरियादी पक्ष के गवाहों की गवाही होनी थी, गवाहों को धमकाने की नियत से आरोपी पक्ष द्वारा जायलो, सेंट्रो एवं आल्टो कार में भारी मात्रा में अवैध हतियार को लेकर आया गया था । वही पुलिस द्वारा वाहनों को जप्त कर आरोपी सरदार पक्ष के तीन लोगो को न्यायलय परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है।