close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में निगम के सिटी प्लानर 5 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू की कार्यवाही

Municipal Officer Arrested
Municipal Officer Arrested
  • ग्वालियर में निगम के सिटी प्लानर 5 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू की कार्यवाही

ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लोकायुक्त पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम के एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.. शासन द्वारा चलाई जा रही एंटी माफिया मुहिम के तहत इस अधिकारी ने शिकायतकर्ता से 50 लाख रुपए मांगे थे और उसको आश्वासन दिया था उसकी बिल्डिंग नहीं टूटेगी। दोनों के बीच लेनदेन को लेकर बातचीत होती रही और बातचीत के बाद बिल्डिंग नही तोड़े जाने के एवज में आज पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपये दिए जाने थे।

शिकायतकर्ता धर्मेंद्र भारद्वाज है ..जिसने शिकायत की है।जबकि निगम का अधिकारी प्रदीप वर्मा बरसों से नगर निगम में सिटी प्लानर के रूप में तैनात हैं ..पचास लाख की मांग के बाद डीलिंग पच्चीस लाख पर फिक्स हुई। शिकायतकर्ता आज 5 लाख रुपये की पहली किस्त देने गया था, और उससे पहले उसने इस रिश्वत देने की लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी। आज वह उक्त निगम अधिकारी को पैसे देने गया था और ऑफिस मे उसने जैसे ही पैसे दिए गए पैसे लेते हुए ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने उक्त अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Response

error: Content is protected !!