मुम्बई में बारिश ने 12 साल का रिकार्ड ध्वस्त किया, सैना अलर्ट पर्, एनडीआरएफ़ की टीमे रवाना, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने चिंता जताई मदद का दिया भरोसा
मुंबई.. मुंबई में बारिश ने पिछला 2005 का रिकार्ड भी ध्वस्त कर दिया है, जिधर देखो पानी ही पानी दिखाई दे रहा है बारिश की वजह से 30 हजार लोग अपने दफ़्तरो में कैद होकर रह गये है लोकल रेल और वाहन सेवाएं बन्द हो गई है, एनडीआर एफ़ की 5 टीमे मदद के लिये भेजी गई है, सैना अलर्ट पर है परंतु तीन दिन तक लगातार बारिश की चेतावनी से स्थिति और अधिक बिगड़ने के आसार पैदा हो गये है |
मुंबई और ठाणे के इलाके में बारिश ने कहर बरपा दिया है, एक तरह से बारिश ने जिंदगी की रफ़्तार को ही रोक दिया है अभी तक कोलाबा में 200 एमएम्, बडाला में 253 एमएम, परेल में 240 और सान्ताक्रुज में 90 एमएम और अन्य क्षेत्रों मै भी औसतन 200 एमएम वर्षा दर्ज हो चुकी है, निचले इलाको में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, कुर्ला अंधेरी, दादर और वर्ली इलाके मै बारिश से हालात ज्यादा ही बदतर हो गये है बताया जाता है कि मीठी नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान के पास आ गया है |
बुद्धवार को सभी स्कूल काँलेज बन्द रहने का ऐलान किया गया है लोकल रेल सेवाएं बन्द है तो लम्बी दूरी की रैले भी देरी से चल रही है, वेस्टर्ण, सेन्ट्रल और हार्वर लोकल रेल यातायात ठप्प हो गया है सडको पर जल भराव के चलते वाहन सैवाएं भी बन्द है जिससे लोगो को आनेजाने में परेशानी हो रही है, वही कुछ हवाई सेवाएं फ़िलहाल बेहाल है |
इधर मुख्यमंत्री देवेंद्र फ़ड़वनीश ने अपील की है कि सभी अपने अपने घरो पर जल्दी पहुंचे और जरूरी होने पर ही बाहर निकले, वही बीएमसी ने 1916 हेल्पलाईन नम्बर भी जारी किया है जबकि देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने इस पर चिंता जाहिर करते हुएं धेर्य बनाये रखने का मुंबई वासियों से आव्हान किया है साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संकट की घड़ी में महाराष्ट्र सरकार को हरसम्भव सहायता देने की घोषणा की है |