close
उत्तर प्रदेशलखनऊ

समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह नहीं रहे, इलाज के दौरान 82 साल की उम्र में निधन, यूपी में राजकीय शोक, पीएम सहित कई नेताओं ने शोक जताया

Mulayam singh yadav
Mulayam singh yadav

लखनऊ, गुरुग्राम / समाजवादी आंदोलन के प्रखर प्रहरी और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव नहीं रहे आज सुबह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके जाने से आज एक तरह से एक जमीनी नेता और समाजवादी युग का अंत हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को उनके गृह ग्राम सैफई में होगा। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। उनके निधन की खबर उनके पुत्र अखिलेश यादव ने सपा के ट्वीटर हेंडिल पर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक पार्टियों के नेताओं ने उन्हें याद करते हुए शोक संवेदनाएं प्रकट की है

गुरूग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस …

तबियत खराब होने पर नेताजी मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को गुरूग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था उन्हे यूरिन इन्फेक्शन और बीपी की शिकायत थी 2 अक्टूबर को ऑक्सीजन लेबल कम होने पर उन्हे आईसीयू में रखा गया गंभीर स्थिति के कारण पिछले कुछ दिनों से वे वेंटीलेटर पर थे डॉक्टरों की एक टीम उनपर लगातार नजर रखे हुए थी लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया और आज सुबह 8.15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली इस दौरान उनके पुत्र अखिलेश यादव और भाई रामगोपाल यादव एवं परिवारजन मोजूद है। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हेंडल पर मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी देते हुए लिखा कि मेरे आदरणीय पिताजी और हम सभी के नेताजी अब नहीं रहे।

उत्तर प्रदेश के सैफई में जन्में , शिक्षक रहे मुलायम को पहलवानी का शोक …

मुलायम सिंह का जन्म उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले के सैफई गांव में 22 नवंबर 1939 को हुआ था उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा के बाद आगरा फेतहाबाद और इटावा में शिक्षा ली शुरूआत में वे इंटर कॉलेज के एक प्राध्यापक भी रहे उन्हे पहलवानी और दंगल का काफी शौक था और उनकी गिनती इस अंचल के प्रमुख पहलवानों में होती थी आज 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया उनके जाने से समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में बेहद मायूसी देखी जा रही है।

मुलायम सिंह और समाजवाद …

मुलायम सिंह यादव डॉ राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के विचारों के प्रबल पक्षधर थे और उन्होंने समाजवादी विचारधारा और आंदोलन को देश में आगे बड़ाने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया वे जॉर्ज फर्नांडीज मधुलिमये के प्रमुख साथी रहे। वही उत्तर प्रदेश में उन्होंने समाजवाद की नींव रखी और उसकी जड़ों को मजबूत बनाकर गरीब मजदूर और पिछड़ों की आवाज और हक के लिए लड़ाई लड़ी। मुलायम सिंह यादव राजनीति के एक धुरंधर नेता थे और राजनेतिक दांव पैच में उनका कोई सानी नहीं था साथ ही नरम दिल के मुलायम का कार्यकर्ताओं के साथ दिली अपनत्व भी काफी था यही वजह थी कि एक बार जो उनसे मिलता जुड़ जाता था।

सियासी सफर …

नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव 1967 में पहली बार उत्तर प्रदेश के सैफई से विधायक बने और 9 बार विधायक का चुनाव जीते और पहली बार 1977 में प्रदेश के मंत्री बने जबकि 1989 से 1991 तक उत्तर प्रदेश के पहली बार और कुल तीन बार वह यूपी के मुख्यमंत्री रहे। बाद में सन 1996 में वह मेनपुरी से सांसद बने और 7 बार संसद का चुनाव जीते और देवगौड़ा और गुजराल की केंद्रीय सरकार में वे देश के रक्षामंत्री पद पर रहे। इस दौरान मुलायम सिंह यादव 1980 में यूपी के जनता दल के अध्यक्ष बने जबकि 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन होने के बाद वह उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बने और पार्टी को खासकर उत्तर प्रदेश सहित देश में स्थापित करने का काम किया।

उत्तर प्रदेश में तीन दिन का शोक सैफई में होगा अंतिम संस्कार …

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक की घोषणा की गई है । बताया जाता है उनकी पार्थिव देह गुरुग्राम से उत्तर प्रदेश के सैफई लाई जायेगी और यहां कल मंगलवार को दोपहर 3 बजे उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

पीएम सहित अन्य पार्टियों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साथ मुलायम सिंह यादव की 8 तस्वीरे ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिजनो और समर्थकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है पीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के समय से ही मेरी उनकी मुलाकात होती रही उनका जाना देश की राजनीति की एक बड़ी क्षति है वे डॉ लोहिया और जेपी के विचारों के लिए समर्पित थे और जमीनी नेता होने के साथ वे आम लोगों की समस्याओं को समझने होने के साथ कहा कि वे इमरजेंसी के दौरान उनकी भूमिका लोकतंत्र के सच्चे सिपाही के रूप में सभी के सामने आई पीएम ने उनके देश के रक्षा मंत्री रहते अहम योगदान दिया। रक्षामंत्री अमित शाह मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे और दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर अपनी शोक जताया।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी शोक संवेदनाएं प्रकट की

मुलायम सिंह यादव के निधन पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी शोक संवेदनाएं प्रकट की है जबकि आरजेडी नेता लालूप्रसाद यादव ने भावुक होते हुए कहा उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है वे मेरे राजनेतिक साथी होने के साथ समधी भी थे उन्होंने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाता उनके निधन से देश की राजनीति को अतुलनीय क्षति हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा आज समाजवादी विचारधारा की आवाज उनके जाने से मौन हो गई हमें उनका सदेव सहयोग मिला मेरी ईश्वर से प्रार्थना है उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने के साथ परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा आज हमने एक जमीन से जुड़े सच्चे योद्धा को खो दिया।इसके अलावा नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला इनसीपी नेता शरद पवार, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!