close
दिल्लीदेश

I.N.D.I.A में शामिल 16 विपक्षी दलों के सांसद मणिपुर पहुंचे, दो दिन के दौरे में प्रभावित इलाकों के निरीक्षण के साथ प्रभावितों से मिलेंगे

I.N.D.I.A Alliance reach Manipur
I.N.D.I.A Alliance reach Manipur

नई दिल्ली/ आज सुबह इंडियन नेशनल डिवेलपमेंट इंकल्यूसिव एलाइंस (INDIA) में शामिल 16 राजनेतिक दलों के 21 सांसद मणिपुर रवाना हुए, दो दिन के दौरे के दौरान यह सांसद प्रभावित इलाकों का दौरा करने के साथ राहत शिविरों में रहने वाले लोगों के साथ साथ महिला और अन्य संगठनों से बात करेंगे साथ इसके अलावा दोनो समुदायों के प्रमुख लोगों से भी मुलाकात करेंगे। समझा जाता है अपने आंखों से मणिपुर की सही स्थिति का आंकलन और जमीनी हकीकत समझने के बाद विपक्ष वहां की सही स्थिति और मणिपुर वासियों का दर्द और पीड़ा को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रभावी ढंग से सदन में प्रस्तुत कर सकेगा ,साथ ही इस नस्लीय हिंसा के समय मणिपुर की एन बीरेन सिंह सरकार और उनके प्रशासन की भूमिका को भी सही तरीके से व्यक्त कर सकेगा।

16 राजनेतिक दलों के यह सांसद इंफाल पहुंचकर सबसे पहले चूराचांदपुर और विष्णुपुर पहुंचेंगे, वह इस पहाड़ी इलाके का सघन जायजा लेंगे साथ ही वह कुकी और नगा समुदाय लोगों से मिलकर वस्तुस्थिति जानेंगे साथ ही संसदीय दल यहां के महिला संगठनों से मिलकर बातचीत करने के साथ क्षेत्र में घूमकर स्थानीय लोगों और उनकी मनस्थिति यहां के हालात नुकसान और वर्तमान परिस्थितियों का आंकलन भी करेंगा।

दूसरे दिन अर्थात रविवार को विपक्षी सांसद इंफाल के राहत शिविरों में रह रहे पीड़ितों से मुलाकात करेंगे, और उनसे बात कर शासन प्रशासन व्दारा मुहैया सुविधाएं और अन्य स्थितियों को जानेंगे। इसके अलावा वह इस घाटी इलाके में रहने वाले मैतई समुदाय और उसके प्रबुद्ध लोगों से भी चर्चा करेंगें। साथ ही दोनों समुदायों के बीच बड़ते बेमनस्य के कारणों और भविष्य में सुलह कैसे हो उसपर भी बात कर सकते है।

दो दिनी दौरे के बाद लौटने से पूर्व यह सांसदों का दल मणिपुर की राज्यपाल अनसुईया उईके से भी मुलाकात करेगा, और उन्हें अपनी तरफ से जानकारी उपलब्ध कराने के साथ मणिपुर का मसला सुलझाने के मद्देनजर अपने सुझाव भी दे सकता है।

विपक्षी सांसदो के इस दल में कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी गौरव गोगोई,फूला देवी नेताम, टीएमसी सांसद महुआ मोहित्रा जेडीयू के ललन सिंह आरजेडी के मनोज झा आरएलडी के जयंत चौधरी आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन डीएमके के डी रविकुमार,आप के सुशील गुप्ता शिवसेना के अरविंद सावंत समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान जेएमएम की महुआ मांझी जेडीयू के अनिल प्रसाद हेंगडे, सीपीआई एम के एए रहीम, आईएमएल के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, प्रमुख रूप से शामिल हैं।

मणिपुर जाने के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हम कोई वहां राजनेतिक मुद्दा उठाने के लिए नही जा रहे बल्कि मणिपुर के लोगों का दर्द और जमीनी स्थिति जानने जा रहे है उन्होंने कहा मोदी सरकार ने मणिपुर हिंसा को लेकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई जिससे आज स्थिति बिगड़ गई है उन्होंने कहा वहां से लौटकर अपनी बात रखेंगे।

जबकि आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कहा हम वहां जाकर स्थिति जानेंगे और हकीकत से रूबरू होगें जबकि पीएम मणिपुर मामले में संसद में बयान देने को राजी नहीं है। वही आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा सरकार चर्चा किए तैयार नहीं है पीएम संसद में आ नही रहे है ऐसी स्थिति में हम सब मणिपुर की ग्राउंड रिपोर्ट लेने जा रहे है।

लेकिन विपक्षी सांसदो के मणिपुर जाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के लोग पॉलिटिकल टूर पर निकले है उन्होंने कहा कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी क्या बंगाल को लेकर भी ऐसे ही सवाल उठाएंगे हत्या के रास्ते जो सत्ता को भुनाने का काम ममता सरकार कर रही है क्या चौधरी उसकी खिलाफियत भी करेंगे।

Leave a Response

error: Content is protected !!