close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में आज से शुरू होंगे एमपीएल के मुकाबले माधवराव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन भी होगा

Gwalior New Stadium PC
Gwalior New Stadium PC

ग्वालियर/ ग्वालियर में नवनिर्मित स्वर्गीय माधवराव सिंधिया अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर रविवार से मध्यप्रदेश प्रीमियम लीग के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है इससे पूर्व इस नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन समारोह भी संपन्न होगा। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के पहले T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है।

केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे व ग्वालियर डिविज़न क्रिकेट एशो सियेशन के उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया ने युवाओं व राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली नई कोशिश एमपीएल के शुरुआत से एक दिन पहले शनिवार को जय विलास पैलेस में आयोजित प्रेस कान्फ्रेस में यह जानकारी दी।

इस अवसर पर एमपीएल के चेयरमैन महानआर्यमन सिंधिया ने बताया कि एमपीएल में इस बार पाँच टीमें हिस्सा ले रही है , जिसमें ग्वालियर चीता , मालवा पैन्थर , जबलपुर लायंस , भोपाल लेपर्ड व रेवा जगुआर्स शामिल है उन्होंने कहा एमपीएल की शुरुआत के साथ एक तरह से हमारी मध्यप्रदेश की अपनी आईपीएल टीम बनाने की भी एक सोच है । सबसे बड़ी बात है की इस एमपीएल से राज्य के ही व्यापारी इसमें टीमों को लेकर और पूरी प्रतिबद्धता से इस टूर्नामेंट की तैयारियों में लगे है । एमपीएल के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को लिए क्रिकेट ने मौक़े व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचो का अनुभव भी प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि रविवार को इस टी 20 एमपीएल के शुभारम्भ समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , बीसीसीआई सचिव जय शाह , मुख्यमंत्री मोहन यादव , पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव , मध्यप्रदेश के खेल मंत्री , कई सांसद व अन्य कई राज्य सरकार के मंत्री व विधायक आ रहे है । 16 जून रविवार को शाम 4 बजे से रंगारंग कार्यक्रम व मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के सम्बोधन के साथ एमपीएल की शुरुआत होगी ।

श्री सिंधिया ने बताया कि मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग के सभी मैचों में आम जनता के लिए निशुल्क प्रवेश रखा गया है एवं आईपीएल के तर्ज़ पर मैच का लाईव प्रसारण ओटीटी प्लाट्फ़ोर्म जीयो सिनेमा व टीवी चैनल स्पोर्ट्स 18 में प्रसारित किया जाएगा ।पूरे भारत से दर्शक मैच को लाईव विभिन्न माध्यम से देख सकेंगे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!