close
खजुराहो

सलमान की हत्या मामले में सियासत तेज, तीसरी FIR दर्ज, दिग्विजय नातीराजा सहित 60 पर केस

Digvijay Dharna outside
Digvijay Dharna outside

खजुराहो/ मतदान वाले दिन राजनगर में कांग्रेस पार्षद सलमान खान की वाहनों से कुचलकर हत्या के बाद अब तीसरी एफआईआर हो गई है कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा के साथ 60 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर खजुराहो पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।

खजुराहो के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह के मुताबिक कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा और उनके समर्थकों ने खजुराहो पुलिस थाना परिसर में धरना दिया था चूकि प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है जबकि कांग्रेसजनो ने बिना अनुमति के धरना कार्यक्रम किया जिसको आधार बनाकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने शिकायती प्रतिवेदन दिया था इसपर एफआईआर दर्ज की गई है।

जैसा कि वोटिंग वाले दिन 17 नवंबर को राजनगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के नेताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह उर्फ नातीराजा पर हमला किया था उस समय कांग्रेस पार्षद सलमान खान उनका वाहन चला रहे थे नातीराजा को बचाने जब सलमान सड़क पर उतरे तो आरोप है कि बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर कई वाहन चढ़ा दिए और बुरी तरह कुचल जाने से उनकी मौत हो गई थी। उसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा की रिपोर्ट पर भाजपा उम्मीदवार सहित उनके 20 समर्थकों पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था।

इसके बाद भाजयुमो अध्यक्ष धीरज चतुर्वेदी ने खजुराहो थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि नातीराजा और उनके समर्थकों ने उनपर जानलेवा हमला किया था और जिसपर पुलिस ने नातीराजा और 12 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है ।

Digvijay at Salman house
Digvijay at Salman house 

कांग्रेस सांसद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सलमान खान की हत्या मामले में कार्यवाही और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 18 नवंबर को खजुराहो थाना परिसर में धरना दिया था और रात भी वही बिताई थी दूसरे दिन 19 नवंबर को पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया उसके बाद उन्होंने अपना धरना समाप्त कर दिया था। इस दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मृतक सलमान खान के घर भी गए और उनकी। मां और पत्नी से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया, साथ ही समूची कांग्रेस उनके परिवार के साथ न्याय मिलने तक खड़ी रहेगी यह भरोसा भी परिजनों को दिलाया।

लेकिन सोमवार को भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो के कलेक्टर संदीप जीआर और एसपी अमित सांघी से मिले थे और उन्होंने उन्हे ज्ञापन भी दिया था उनका आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा ने राजनेतिक लाभ के लिए अपने अपने ही पार्षद की बलि ले ली।

जबकि पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मीडिया से चर्चा में कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा पर शिकायत के बाद हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है इसके साथ दूसरे पक्ष से मिली अन्य शिकायतों की पुलिस बारीकी से जांच करेगी और जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसे मुताबिक कार्यवाही करेगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!