close
देशभोपालमध्य प्रदेश

HMPV वायरस पर निगरानी रखने के साथ नर्सिंग कॉलेज की काउंसलिंग प्रक्रिया समय पर पूर्ण करें – कहा मंत्री शुक्ल ने

MP Administration meeting on HMPV
MP Administration meeting on HMPV

भोपाल/ मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डॉक्टर और हॉस्पिटल्स को HMPV वायरस पर सतत निगाह रखने के निर्देश दिए है उन्होंने भोपाल में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में इस वायरस पर विशेष निगरानी रखने के साथ प्राथमिक तैयारियों करने को कहा है। साथ ही उन्होंने नर्सिंग कॉलेज की काउंसिलिंग की प्रक्रिया समय सीमा में पूरी करने के आदेश भी अधिकारियों को दिए है।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने नर्सिंग कॉलेजों की काउंसलिंग प्रक्रिया एवं मान्यता से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित समयसीमा के भीतर समस्त प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बैठक में एचएमपीवी वायरस की स्थिति पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए है साथ ही कहा कि मेडिकल कॉलेजों में पे-प्रोटेक्शन से संबंधित प्रस्ताव को तैयार कर कैबिनेट अनुमोदन के लिए शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने एचएमपीवी वायरस की वर्तमान स्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुरूप सतत निगरानी रखने और आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारी रखने के निर्देश भी दिए।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुधार हेतु अधोसंरचना विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव, आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी और संचालक लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा (नर्सिंग एवं पैरामेडिकल) मनोज सरियाम उपस्थित रहे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!