- म. प्र. के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी का निधन,
- लम्बे समय से थे बीमार, कांग्रेस और बीजेपी ने दी श्रद्धांजलि
भोपाल – मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता श्रीनिवास तिवारी का आज लम्बी बीमारी के दौरान निधन हो गया,सफ़ेद शेर के नाम से विख्यात 93 वर्षीय श्रीतिवारी नई दिल्ली के स्काँट अस्पताल में भर्ती थे उनके फ़ेफ़डो में इन्फ़ेक्शन हो गया था साथ ही उन्हें सांस लेने में भी परेशानी आ रही थी।
कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इसे कांग्रेस की अपूर्णीय छति बताया हैं उनका कहना है कि श्रीतिवारी का हम सभी को हमेशा मार्गदर्शक मिलता रहा।कांग्रेस नेता ज्योतरादित्य सिंधिया ने भी श्रीतिवारी को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुएं कहा कि उनके जाने से हमने एक प्रबुद्घ नेता और मार्गदर्शक खो दिया। श्री सिंधिया ने टिविट करते हुए कहा कि उनके परिजनों को परमपिता परमात्मा यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
प्रदेश के केबीनेट मंत्री डां.नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत नेता को श्रद्धाजंलि अर्पित की है श्री मिश्रा ने कहा कि उनका अवसान सम्पूर्ण प्रदेश की क्षति हैं डां.मिश्रा ने कहा कि श्री तिवारी कांग्रेस के नेता ही नही थे बल्कि हमारे सभी के बड़े और मूर्धन्य नेता थे जिन्हें संसदीय कार्यो का काफ़ी अनुभव था उनके सानिध्य में मुझे भी काफ़ी कुछ सीखने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि श्रीतिवारी बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के सिद्धांत पर चलने वाले नेता थे।