close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

मप्र के कर्मचारियों को पेंशन नही तो मैं भी नही लूंगा पेंशन, कांग्रेस विधायक पाठक का एलान

Praveen Pathak MLA
Praveen Pathak MLA

ग्वालियर / ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस के विधायक प्रवीण पाठक ने ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) का समर्थन करते हुए कहा है कि यदि कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिलेगी तो भविष्य में, वे भी पेंशन नहीं लेंगे। विधायक श्री पाठक, कर्मचारियों के हित में पेंशन छोड़ने की घोषणा करने वाले संभवत देश के पहले विधायक हैं।

विधायक प्रवीण पाठक ने ग्वालियर दक्षिण ऐप पर ओल्ड पेंशन स्कीम पर लोगों की राय जानने के लिए सवाल पूछा था उसमें विधायक के सवाल के जवाब में लगभग 93 फीसदी से ज्यादा लोगो ने कहा कि ओल्ड पैंशन स्कीम (OPS) लागू होना चाहिए। इसके उपरांत

विधायक पाठक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्राथमिकता से जो काम मैं करवाऊंगा वह प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करवाना होगा उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारी पूरे जीवन समाज के साथ देश प्रदेश की सेवा करते हैं उन्हीं के कारण राज्य का प्रत्येक विभाग और सरकार शीर्ष पर होती है ।इसलिए सरकार को उनकी चिंता अवश्य करनी चाहिए। चूकि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद पैंशन उनके जीवन यापन करने का एकमात्र सहारा होती है इसलिए सभी शासकीय कर्मचारियों को पूरी पेंशन मिलनी चाहिए‌। इसलिए कर्मचारी हित में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू किया जाना अत्यंत जरूरी होना चाहिए।

विधायक श्री पाठक ने कहा कि देश में जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है वहां पर ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू कर दी गई है उसी प्रकार मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हम ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवाएंगे।

Leave a Response

error: Content is protected !!