नई दिल्ली, भोपाल/ कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा के 144 उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी कर दी है। जिसमें 96 मौजूदा विधायकों में से 69 को फिर से मौका दिया है जबकि कुछ के टिकट काट दिए गए है कांग्रेस ने इस सूची में जातिगत समीकरणों का भी खासा ध्यान रखा है जिसमें 39 कैंडीडेट ओबीसी वर्ग से एससी के 22 और एसटी वर्ग की 30 लोगों को प्रत्याशी बनाया है साथ ही 19 महिलाओं को भी चुनाव लड़ने का मौका दिया है खास बात है उसके 144 प्रत्याशियों में 65 उम्मीदवार 50 साल या उससे कम उम्र के है।
कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुधनी से रामायण फेम विक्रम मस्ताल को टिकट दिया है जिन्होंने 2008 में रामायण टीवी सीरियल में हनुमान का रोल निभाया था। जबकि इंदौर एक से कैलाश विजयवर्गीय के विरुद्ध कांग्रेस ने संजय शुक्ला को टिकट दिया है, सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने वाले तुलसी सिलावट के खिलाफ सांवेर से कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी रीना बोरासी को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि भोपाल जिले की नरेला विधानसभा से विश्वास सारंग के खिलाफ कांग्रेस ने मनोज शुक्ला को टिकट दिया है वही मध्य भोपाल से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक आरिफ मसूद को फिर से रिपीड किया है जबकि बेरसिया सीट से पिछला चुनाव हारी जयश्री हरीकिरण को ही फिर से मैदान में उतारा है खास बात है खरगोन जिले की भगवानपुरा सीट से मौजूदा निर्दलीय विधायक कैदार डाबर को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है जिन्होने पिछली बार कांग्रेस का साथ दिया था।
छिंदवाड़ा से पीसीसी चीफ कमलनाथ खुद प्रत्याशी बनाए गए है बीजेपी ने उनके खिलाफ विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है। प्रमुख बात है कि नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस ने हाल में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए अवधेश नायक को टिकट दिया है जो मिश्रा के घोर विरोधी रहने के साथ दर्जा प्राप्त मंत्री भी रहे हैं। जबकि शिवपुरी जिले की कोलारस सीट से कांग्रेस ने बैजनाथ यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है जो पहले सिंधिया के साथ बीजेपी में चले गए थे लेकिन बाद में कांग्रेस में वापस आ गए थे जबकि यहां के मौजूदा बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हुए थे लेकिन फिलहाल वे टिकट से वंचित रह गए।
सागर जिले की सुरखी सीट से सिंधिया के साथ बीजेपी में गए गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ कांग्रेस ने नीरज शर्मा को टिकट दिया है जबकि नारियावली से कांग्रेस ने अपने पूर्व मंत्री सुरेश चौधरी को मौका दिया है।
कांग्रेस ने पिछले 2018 के चुनाव में हारे नेताओं पर फिर से विश्वास जताया है और टिकट दिया है जिसमें अटेर से पूर्व विधायक हेमंत कटारे को विजयपुर से रामनिवास रावत को प्रत्याशी बनाया है जबकि डॉक्टर गोविंद सिंह के भांजे राहुल भदौरिया को मेहगांव से टिकट दिया है वही गुना जिले के बामोरी विधानसभा से पूर्व मंत्री कन्हैयालाल के पुत्र ऋषि अग्रवाल को उम्मीदवार घोषित किया गया है जबकि कन्हैयालाल अग्रवाल महेंद्र सिंह सिसौदिया से चुनाव हार गए थे कांग्रेस ने गुना जिले की मुंगावली सीट से भाजपा के पूर्व विधायक स्व राव देशराज सिंह यादव के बेटे राव यादवेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने पिछला 2018 का चुनाव बीएसपी से लड़े कई नेताओं को भी अपना प्रत्याशी बनाया है ग्वालियर ग्रामीण से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लडे साहब सिंह गुर्जर को कांग्रेस ने इसी सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है जो पिछले चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट के बाद दूसरे नंबर पर रहे थे। जबकि भांडेर से फूलसिंह बरैया प्रत्याशी बनाए गए है जो पहले इसी सीट से बीएसपी के विधायक रहे है इसके अलावा शिवपुरी जिले की पिछोर सीट से कांग्रेस ने टिकट बदला है अपने मौजूदा विधायक केपी सिंह को शिवपुरी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है जबकि पिछोर से शैलेंद्र सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है शैलेंद्र सिंह के पिता भानुप्रताप सिंह पहले विधायक रह चुके है जबकि वर्तमान में शैलेंद्र सिंह पिछोर नगर पालिका के अध्यक्ष भी है।
कांग्रेस ने कई सीट से मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए है जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का गोटेगांव से टिकट काट दिया और शेखर चौधरी को गोटेगांव से अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि झाबुआ से वर्तमान विधायक कांतिलाल भूरिया को उम्मीदवार न बनाकर यहां से उनके बेटे विक्रांत भूरिया को प्रत्याशी बनाया है जबकि पिछोर सीट से केपी सिंह को इस बार टिकट नहीं दिया गया यहां से इस बार कांग्रेस ने शैलेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
कांग्रेस ने जातिगत समीकरणों और महिला वर्ग का भी काफी ख्याल रखा है घोषित सूची में पिछड़ा वर्ग के 39 कैंडीडेट है जबकि अनुसूचित जनजाति के 30 और अनुसूचित जाति वर्ग के 22 उम्मीदवार शामिल है जबकि कांग्रेस ने 19 महिलाएं 6 अल्पसंख्यक और एक मुस्लिम को भी टिकट दिया गया है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिये कांग्रेस पार्टी के 144 उम्मीदवारों की प्रथम सूची।
सभी को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ।
“बढ़ाइये हाथ, फिर कमलनाथ” pic.twitter.com/yUXQT4jpoz
— MP Congress (@INCMP) October 15, 2023