close
उत्तर प्रदेश

सांसद दानिश अली की बीएसपी से छुट्टी, पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप

MP's Danish Ali
MP's Danish Ali

लखनऊ / उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में आज निलंबित कर दिया गया है। जबकि पिछले दिनों सांसद दानिश अली पर लोकसभा में बीजेपी सांसद ने अभद्र टिप्पणी की थी जिससे वह चर्चा में आए थे।

बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपनी पार्टी के सांसद दानिश अली को पार्टी से सस्पेंड कर दिया उनपर आरोप है कि वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न रहे जिससे पार्टी को क्षति हुई।

जैसा की बीएसपी सांसद दानिश अली तब चर्चा में आए थे जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान उनपर बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने जातिगत अपमान करते हुए उनपर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनसे मिलने उनके घर भी गए थे।

बीएसपी की इस कार्यवाही के बाद सांसद दानिश अली ने कहा मैने पार्टी के कुछ पूंजीपतियों के खिलाफ आवाज उठाई थी जिसका मुझे दंड दिया गया लेकिन मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!