- मुख्यमंत्री ने कई सौगाते दी पत्रकारों को, केशलेस इलाज की सीमा हुई 4 लाख, मकान लोन पर ब्याज अनुदान देगी सरकार
- पत्रकार सम्मान समारोह में राय पतंगे खांडेकर राजपूत श्रीवास्तव सहित अनेक पत्रकार सम्मानित
भोपाल / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों के हित में अनेक घोषणाएं की है पत्रकारों के स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के अंतर्गत केशलेस इलाज की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख करने की घोषणा करने के साथ मृत्युपरांत आर्थिक सहायता राशि एक लाख की बजाय 4 लाख करदी है मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के मकान बावत लिये लोन पर 5 फ़ीसदी ब्याज अनुदान देने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह घोषणाएं मंगलवार को राष्ट्रीय राज्यस्तरीय एवं आंचलिक पत्रकारिता सम्मान समारोह में की।इस मौके पर प्रदेश के जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान से पत्रकार रामबहादुर राय (दिल्ली) रमेश पतंगे (मुंबई) को सम्मानित किया और गणेश शंकर विद्ध्यार्थी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान से अश्वनी कुमार और नलिनी सिंह (दिल्ली) को नवाजा,वही विद्ध्यानिवास मिश्र राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान भोपाल के पत्रकार अभिलाष खांडेकर और पी. नारायणन (केरल) को दिया।इसके अलावा सत्यनारायण श्रीवास्तव, गणेश साकल्ले और अरुण पटेल को राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही पत्रकार राजेन्द्र श्रीवास्तव (ग्वालियर), रमेश राजपूत(सागर) और दणेशदत्त सांवला (दतिया) को आंचलिक पत्रकारिता सम्मान से मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में देश प्रदेश के 30 पत्रकारों को सम्मानित किया गया।