शिवराज केबीनेट के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव…
भोपाल- मध्यप्रदेश की शिवराज केबीनेट के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित हो गये हैं केबीनेट मंत्री विश्वास सारंग ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी कि उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है औऱ इस तरह वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
उन्होंने उनके संपर्क में आये सभी लोगों से कोविड -19 का टेस्ट कराने का अनुरोध किया हैं। खास बात है श्री सांरग पहले से ही होम आइसोलेशन में है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि मुझे आपके अस्वस्थ्य होने की जानकारी मिली है उन्होंने केबीनेट मंत्री विश्वास सारंग के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना ईश्वर से की हैं। जैसा कि बीजेपी सरकार के यह चौथे मंत्री है जो कोरोना संक्रमित हुए है इससे पहले अरविंद भदौरिया तुलसी सिलावट रामखिलावन पटेल कोरोना की गिरफ्त में आ चुके है इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कोरोना पॉजीटीव हो चुके हैं।