भोपाल / मध्यप्रदेश में आज कक्षा 10 वी और 12 वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए है स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा कि असफल परीक्षार्थी निराश ना हो उन्हे एक चांस और मिलेगा। कक्षा 10 में 63.23 प्रतिशत और कक्षा 12 वीं में 58.75 प्रतिशत छात्र छात्राएं सफल हुए है जबकि कक्षा 10 में मृदुल पाल ने टॉप किया जबकि कक्षा 12 में विकास द्विवेदी (जीव विज्ञान संकाय) स्टेट टॉपर रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक कक्षा 10 में 9 लाख 65 हजार और कक्षा 12 वी में 8 लाख 57 हजार से अधिक लड़के और लड़कियों ने परीक्षा दी थी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ओपचारिक रूप से आज मंडल के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र में एमपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए इस अवसर पर उन्होंने पास होने वाले सभी परीक्षार्थियो को बधाई दी तो असफल छात्र छात्राओं से कहा कि वह निराश नहीं हो उन्हें आगे जल्द एक चांस और दिया जायेगा वह मेहनत करें वह जरूर पास होंगे। उन्होंने बताया इस बार कक्षा 10 में छात्राओं ने बाजी मारी है जबकि उसका परिणाम भी ठीक ठाक रहा लेकिन कक्षा 12 वीं में पास होने वाले छात्र छात्राओं का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में इस बार कम रहा है इस पर हम ध्यान देंगे।
कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम और टॉपर …
10 वीं हाईस्कूल की परीक्षा में इंदौर के मृदुल पाल पुत्र हरिशंकर पाल स्टेट टॉपर रहे है जबकि दूसरे स्थान पर तीन छात्राएं आई है जिसमें प्राची गड़वाल इंदौर स्नेहा लोधी नरसिंहपुर और सीधी की कृतिप्रभा मिश्रा शामिल है। वही कक्षा 10 वीं में 7 छात्र छात्राओं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है जिसमें अनुभव गुप्ता, उमरिया, अभिषेक परमार , अकोड़ीया, उन्नति अग्रवाल टीकमगढ़, राधा साहू डबरा ग्वालियर,आस्था छतरपुर, सुक्षिता कटारे लश्कर ग्वालियर,और प्रिया ठाकरे शामिल है।
कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम और टॉपर विधार्थी …
- गणित संकाय …
गणित समूह में छिंदवाड़ा के नारायण शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त कर टॉप किया जबकि दूसरे स्थान पर दो छात्र श्योपुर के गौरव आर्य और अशोकनगर के रितिक लोधी रहे जबकि नरसिंहपुर की कु प्राची पटेल ने गणित संकाय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। - जीव विज्ञान समूह …
जीव विज्ञान समूह में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने पहला स्थान प्राप्त कर टॉप किया जबकि दूसरे स्थान पर रितिक पटेल शाजापुर और तीसरे स्थान पर सतना की कु निकिता अग्रवाल रही। - कला समूह …
कला समूह में छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा की कु मॉर्ली नेमा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर इस समूह में टॉप किया जबकि भोपाल की दो छात्राएं सोनाली परमार और समीक्षा वर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीं नरसिंहपुर की आर्या चिराग ने तीसरा स्थान कला समूह में प्राप्त किया। - कॉमर्स समूह …
कॉमर्स अर्थात वाणिज्य समूह में पहले स्थान पर टॉप करने वाले 5 छात्र छात्राएं रहे है जिसमें खांचरोद की प्रिंसी खेमासामा, खंडवा की रानी जैन भोपाल के यशवर्धन मरावी और कु अनामिका ओझा और मंडला की कु दिव्यांशी जैन शामिल है। जबकि दूसरे स्थान पर रीवा की कु शानवी सिंह राठौर रही है और इस समूह में तीसरा स्थान पर तीन परीक्षार्थी रहे जिसमें भिंड की कु आयुषी जैन, इंदौर के आकाश पांडे और रायसेन की कु आविष्का सोनी शामिल है। - कृषि समूह …
कृषि समूह में अनुज ठाकुर पहले स्थान पर रहे और इस समूह के टॉपर रहे जबकि मुरैना की श्रद्धा विनोद कुमार दूसरा और सतना के सत्यम साहू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। - ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह …
कक्षा 12 के ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह में देवास की कु कंचन टॉपर रही उन्होंने इस संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि खरगोन की कु योगिता पाटीदार ने दूसरा और छतरपुर की कु साधना राजपूत ने इस समूह में तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं।
स्टेट टॉपर …
कक्षा 12 में 4 छात्र छात्राओं ने प्रदेश में टॉप किया है जिसमें पहले स्थान पर विकास द्विवेदी (जीव विज्ञान समूह) , जबकि दूसरे स्थान पर सयुक्त रूप से कु मोर्ली नेमा (कला समूह) रितिक पटेल (जीवविज्ञान समूह) और स्टेट टॉपर में तीसरा स्थान नारायण शर्मा (गणित समूह) ने प्राप्त किया हैं।