close
भोपालमध्य प्रदेश

म.प्र.12 वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित 68.81 फीसदी रहा रिजल्ट

  • म.प्र.12 वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित 68.81 फीसदी रहा रिजल्ट

  • छात्राओं ने मारी बाजी

भोपाल– मध्यप्रदेश हायर सेकेंड्री 12 वी बोर्ड का परीक्षा का परिणाम आज घोषित हो गया है इस परीक्षा में करीब 8 लाख छात्र छात्राओं ने भाग लिया था इस परीक्षा में 68.81 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए है और इस बार मेरिट में टॉप करने में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मार ली।

आज घोषित 12 वी बोर्ड परीक्षा के कला समूह में टॉप करने वाली है त्योंथर रीवा की खुशी सिंह जबकि दूसरा स्थान नरसिंहपुर की मधुलता सिलावट ने तीसरा स्थान निकिता पाटीदार नीमच ने चौथा स्थान रियांशी शाक्यवार राजगढ़ और पांचवां स्थान दतिया (उनाव) की निराली शर्मा ने प्राप्त किया है।

जबकि गणित संकाय की मेरिट लिस्ट में दो छात्राओं प्रिया लाल और रिंकू बाथम ने टॉप किया है जो दोनों ही मंदसौर की है जबकि दूसरा स्थान पर मंदसौर के हरीश कारपेंटर तीसरे पर छतरपुर के नरेंद्र पटेल चौथे स्थान पर साक्षी मिश्रा और पांचवे स्थान पर दिव्याश ओझा रहे है ।

जीव विज्ञान संकाय में मेरिट लिस्ट में शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता ने टॉप किया है जबकि ग्वालियर के भरत आर्य ने दूसरा और मेरिट में तीसरा स्थान श्योपुर की मधु आर्य ने प्राप्त किया हैं।

जबकि 12 वी बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स संकाय में नीमच के मुफद्दल आरीवाला ने मेरिट लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त कर टॉप किया है जबकि दो छात्राओं प्रियांशी यादव और निमिता भार्गव ने सयुक्त रूप से मेरिट में दूसरा और आँचल जैन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं।

वहीं 12 वी बोर्ड की इस परीक्षा में कृषि संकाय से मेरिट में दो छात्र सयुक्त रूप से टॉप वन में आये है जिसमें सत्यम लोधी और सत्यम ओझा के नाम शामिल है जबकि मेरिट में दूसरा स्थान विवेक धाकड़ ने और तीसरा स्थान रंजीत यादव ने प्राप्त किया हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!