भोपाल / माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12 वी बोर्ड परीक्षा में 64.49 फीसदी विधार्थी पास हुए है। रीवा की अंशिका मिश्रा और विदिशा की मुस्कान दांगी मेरिट में टॉप पर रही। भोपाल के सबसे ज्यादा 13 और इंदौर के सबसे कम 1 स्टूडेंट ने मेरिट में स्थान बनाया हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल 9.23 फीसदी छात्र ज्यादा पास हुए है।
12 वी बोर्ड परीक्षा में आए परिणामों में 64.49 फीसदी छात्र छात्राएं पास हुए जबकि 35.51 फीसदी विधार्थी असफल हो गए है। रीवा की अंशिका मिश्रा ने मैथ साइंस ग्रुप के साथ टॉप किया साथ ही कॉमर्स ग्रुप में विदिशा की छात्रा मुस्कान दांगी ने टॉप किया इन दोनों ने ही 500 में से 493 अंक प्राप्त कर मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया इसके साथ ही शाजापुर के जयंत यादव ने आर्क स्ट्रीम में 500 में से 487 अंकों के साथ और सिवनी की छात्रा सना अंजुम खान ने साइंस बायलोजी ग्रुप में 500 में से 487 अंक प्राप्त कर टॉप किया।
कुल 6 संकाय में 132 छात्र छात्राओं ने स्टेट मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है खास बात रही भोपाल के सबसे अधिक 13 और इंदौर जिले में सबसे कम 1 स्टूडेंट ने मेरिट में अपना स्थान बनाया है। जबकि रेग्यूलर स्टूडेंट्स में 60.55% छात्र और 68.43% छात्राएं पास हुई हैं। इस साल पिछले साल की तुलना में 9.23 प्रतिशत विधार्थी ज्यादा सफल हुए है। 2024 में कुल 18 लाख 22 हजार छात्र छात्राओं ने 12 वी बोर्ड परीक्षा दी थी। शिक्षा मंडल ने परिणाम के साथ पूरक परीक्षा की तिथि का भी ऐलान कर दिया है पूरक परीक्षाएं 8 जून से शुरू होंगी।