ग्वालियर/ तीन बच्चों को लेकर दो दिन पहले घर से निकली लापता महिला के तीनों बच्चों के शव भितरवार के धूमेश्वर धाम के पास सिंध नदी में मिले है लेकिन महिला का फिलहाल कोई पता नहीं चला है SDRF की टीम उसकी की तलाश में जुटी है। नदी के पास एक बैग में सुसाइड नोट पुलिस को मिला है जिसमें पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह खुद घटनास्थल पर पहुँचे ।
ग्वालियर जिले डबरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले आंतरी थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणी निवासी राजेंद्र सिंह जाटव की 47 वर्षीय पत्नी ममता अपनी पुत्री अंशु उर्फ भावना, भूमि उर्फ भूमिका एवं पुत्र किट्टू जाटव के साथ मंगलवार 15 अक्टूबर को घर से ग्वालियर जाने की कहकर निकली पर पति को पता ही नहीं चला की पत्नी कहां गई है।वह उसे यहाँ वहाँ ढूँढता रहा।इस दौरान धूमेश्वर क्षेत्र में एक संदिग्ध बैग पड़े होने की सूचना भितरवार पुलिस को 16 तारीख़ बुधवार को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और बैग की तलाशी ली तो उसमें एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पति से झगड़ा होने के बाद बच्चों को साथ लेकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी ।
महिला के तीन बच्चों के साथ नदी में कूद कर आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ़ की टीम के साथ सिंध नदी में महिला और बच्चों की तलाश शुरू कर दी।आज शनिवार को दोपहर पुलिस को दोनों लड़किया अंशु उर्फ भावना (21 साल) और भूमि उर्फ भूमिका जाटव ( 17 साल) के शव नदी में मिले तो लगभग 4 किलोमीटर दूर पवाया क्षेत्र में बेटे किट्टू जाटव (14 साल) का शव मिल गया है लेकिन महिला ममता जाटव का फिलहाल पता नहीं चला है पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नदी में महिला की तलाश में जुटी हुई हैं।
महिला का तीन बच्चों के साथ सुसाइड करना और तीन दिन से नदी में तलाश के बाद आज तीन बच्चों के शव मिल गए हैं इसके बाद ग्वालियर से एसपी धर्मवीर सिंह यादव एएसपी देहात निरंजन शर्मा अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया उन्होंने अधिकारियों को महिला की खोजबीन करने के निर्देश भी दिए हैं।
इधर ममता के पिता रामबाबू जाटव ने बताया कि दामाद राजेंद्र सिंह जाटव नशा करता था और नशे में धुत्त होकर अपनी पत्नी और उनकी बेटी ममता की बुरी तथा से पिटाई लगाता था जिससे उनकी बेटी ममता परेशान थी जिसके कारण बच्चों के साथ उसने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया मृतका अंशु नीट की तैयारी कर रही थी और भूमि कक्षा 12 की छात्रा थी जो नाना के पास ग्वालियर में रहती थी जबकि छोटा बेटा किट्टू मां के साथ गांव में रहता था जो कक्षा 8 में पड़ता था। उन्होंने बताया 14 अक्टूबर को ही दोनों बेटी अंशु और भूमि कल्याणी गांव मां के पास आई थी। बताया जाता है पुलिस ने ममता के पति राजेंद्र सिंह जाटव को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।