close
देशमध्य प्रदेश

राजगढ़ के ब्यावरा में मां बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रॉपर्टी विवाद की शंका, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

Suicide
Suicide

राजगढ़ / मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में मां और बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली पुलिस को आशंका है कि यह घटना पारिवारिक संपत्ति के विवाद के चलते हुई है पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है पुलिस ने मामला कायम कर लिया और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है। बताया जाता है मृतक युवक पटवारी की परीक्षा पास करने के बाद ट्रेनिग कर रहा था।

ब्यावरा के शिवाजी मार्ग स्थित तीन मंजिला अपने घर में दो भाई दिलीप सोनी दूसरी मंजिल और उसका छोटा भाई हेमंत सोनी तीसरी मंजिल पर रहते थे और नीचे के हिस्से में दोनों भाई सोने चांदी के आभूषण का काम करते थे। मंगलवार की सुबह बड़े भाई की पत्नी ऊपर छत पर कपड़े सुखाने गई तो उन्हें कुछ अजीब लगा जब उन्होंने खिड़की से झांक कर कमरे के अंदर देखा तो दोनों मां बेटे उन्हें रस्सी के फंदे पर लटके दिखे उन्होंने तुरंत अपने घरवालों को बुलाया और बताया जिससे हड़कंप मच गया। बड़े भाई दिलीप सोनी के मुताबिक उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी

खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे दोनो के शव तीसरी मंजिल के बंद कमरे में मिले पुलिस ने देखा कि हेमंत सोनी का इकलौता बेटा हरिओम (22 साल) और उसकी पत्नी यानि हरिओम की मां रीता देवी (50 साल) दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी उनके कमरे से मिला है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है इसमें क्या लिखा है इसका फिलहाल उसने खुलासा नहीं किया है। बताया जाता है हरीओम पटवारी की परीक्षा में पास होने के बाद इस पोस्ट के लिए ट्रेनिंग कर रहा था।

पुलिस थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि पुलिस ने खुदकुशी का मामला कायम कर जांच में ले लिया है और वह आगे तफ्तीश कर पता लगाएगी कि इसका क्या कारण रहा। प्रथम दृष्टया पुलिस को लगता है कि यह पारिवारिक संपत्ति से जुड़ा मामला है क्योंकि पता चला है कि भाईयो के बीच प्रॉपर्टी का कोई विवाद भी चल रहा था।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!