माँ ने मोबाइल को लेकर डांटा तो छात्रा ने लगाई फांसी
ग्वालियर /आज के आधुनिक दौर में युवा पीढी में सहनशीलता बिल्कुल ही खत्म होती जा रही है जिसके चलते बच्चें मामूली बात पर ऐसा कदम उठा लेते है जो उनके परिजनों को जिंदगी भर का दुख दे जाता हैं ऐसी ही एक घटना ग्वालियर के शीलनगर में देखने को मिली जहां एक बी काॅम की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
बताया जा रहा है कि छात्रा साक्षी झा, अधिकांश समय अपने मोबाइल में बिजी रहती थी और कल रात को वह अपने मोबाइल में बिजी थी तभी उसकी मां ने उसे डांट फटकार लगा दी जिससे आहत होकर बी काॅम की छात्रा ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।
पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तब पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच करना प्रारंभ कर दिया है पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि छात्रा ने मां की डांट से आहत होकर यह कदम उठाया या फिर घटना के पीछे कोई अन्य राज छिपा हुआ है।