ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने बेटे के सामने ही उसकी मां को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस का कहना है वह हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
ग्वालियर शहर में यह खूनी वारदात माधोगंज थाना क्षेत्र के गुड़ा स्थित प्रीतम विहार कॉलोनी में हुई, सोमवार को दोपहर करीब पोने चार बजे जय अपनी मां अनीता गुप्ता (55 साल) को डॉक्टर को दिखाकर वापस घर आया,जब वह अपने वाहन से घर के सामाने रुका और उतरा तभी बाईक पर उनका पीछा करते आए नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेरा और एक गाड़ी पर बैठा रहा जबकि दूसरे ने जय के गले पर झपट्टा मारते हुए सोने की चैन छीनने का प्रयास किए लेकिन जय ने विरोध करते हुए उसे धक्का दे दिया तभी बदमाश ने कहा बड़ा गुंडा और नेता बनता है इस बीच जय मां को आगे करते हुए घर के दरवाजे के अंदर दाखिल हो गया तभी बदमाश लोहे के दरवाजे करीब आया और उसने पिस्टल से उसपर फायर कर दिया लेकिन यह गोली जय को न लगते हुए उसकी मां के सीने में लगी, इस बीच दोनो बदमाश बाईक पर फरार हो गए।
गोली लगने के बाद जय के चिल्लाने पर अन्य परिजन और आसपास से लोग जुट आए और तुरंत गंभीर रूप से घायल अनीता गुप्ता को पास के अपोलो अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों के प्रयास के तमाम बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका उनकी मौत हो गई।
घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घटना स्थल का मुआयना करने के साथ आसपास की पड़ताल की और मौका ए वारदात के पास लगे एक कैमरे के जब फुटेज खंगाले गए तो यह पूरी घटना उसमें मिल गई। अब पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर हत्या के आरोपियों की तलाश करेगी।
मृतका के दामाद एडवोकेट रोहित गुप्ता का कहना है कि यह हत्या पूरी समझी सोची साजिश के तहत की गई है बदमाश मेरे साले जय को टारगेट करने आए थे चूकि इस परिवार की बड़े बेटे सत्यम के नाम पर सत्यम ट्रेवल्स का बस का बड़ा कारोबार है इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश भी हो सकती है।
इधर सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है उन्होंने लड़के से चैन लूटना चाही इसी दौरान उन्होंने लड़के जय को गोली मारी लेकिन वह गोली महिला को लगी उन्हे पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई उन्होंने कहा यह मामला हत्या से जुड़ा है और इसमें रंजिश की बात भी सामने आई है पुलिस हर बिंदु पर तहकीकात करेगी और जल्द आरोपियों को पकड़ लेगी।