सीधी / मध्यप्रदेश के सीधी के मुड़ी गांव में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी, पानी में डूब जाने से तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और उसके परिजनों से पूछताछ कर इस घटना के कारणों का पता लगा रही हैं।
सीधी के थाना सिटी कोतवाली स्थित मुड़ी गांव में एक कुएं में एक महिला अपने दो मासूम बेटों के साथ कुएं में कूद गई पानी में डूब जाने से मां के साथ दोनों बच्चों की मौत हो गई जब स्थानीय लोगों ने कुएं में शव उतरते देखे तो गांव में अफरा तफरी फेल गई खबर मिलने पर पुलिस भी मौके पर जा पहुंची।
पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर तीनों के शवों को बाहर निकाल लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है पुलिस महिला के पति और परिजनों से पूछताछ करेगी तभी इस आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।