close
मध्य प्रदेशसतना

सतना में मां के साथ दो बेटों की हत्या, पति का शव रेल्वे ट्रैक पर मिला, एक दिन पहले किराए के मकान में रहने आया था परिवार

Murdered
Murdered

सतना/ मध्यप्रदेश के सतना में बड़ी सनसनीखेज घटना सामने आई हैं जिसमें मां के साथ उसके दो मासूम बच्चों की बड़े दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई। तीनों के खून से सने शव उस कमरे में मिले जिसमें यह परिवार एक दिन पहले रहने आया था। जबकि पति का शव रेल्वे ट्रैक पर मिला हैं उसका सिर और हाथ गायब हैं।खबर मिलने के बाद एसपी आशुतोष गुप्ता सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और तफ्तीश शुरू कर दी। बाद में कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है।

जानकारी के अनुसार जिले के तिघरा गांव में रहने वाला राकेश चौधरी सतना में मजदूरी करता था एक दिन पहले मंगलवार को उसने नजीराबाद के हरदौल मंदिर के पास रहने वाले राजेश प्रजापति के घर का कमरा एक दिन के लिए किराए पर लिया था। मंगलवार को वह अपनी पत्नी संगीता (28 साल) और दो बेटो निखिल (8 साल) ऋतिक (6 साल) के साथ आ गया था बुद्धवार सुबह कोई हलचल और आवाज नहीं आने पर मकान मालकिन चंदा देखने पहुंची तो वह अवाक रह गई कमरे के फर्श पर संगीता और दोनों मासूम बच्चों की लाशें पड़ी थी। लेकिन राकेश उसे कही नजर नहीं आया।

इधर जीआरपी को रेल्वे ट्रैक पर एक व्यक्ति का कटा हुआ शव मिला पुलिस ने इसकी सूचना सभी पुलिस थानों को की कोतवाली थाना पुलिस सूचना मिलने पर पहुंची और शव की पहचान राकेश चौधरी के रूप में हुई।

एसपी आशुतोष गुप्ता का कहना है मामला हत्या का है पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और पड़ताल शुरू करदी है पुलिस के मुताबिक मामला पारिवारिक विवाद का लगता है। पुलिस हर बिंदु को दृष्टिगत रखते हुए जांच कर रही है जल्द स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। एसपी ने बताया कि राकेश चौधरी का शव रेल्वे ट्रैक पर मिला है लेकिन उसका सिर और दोनों हाथ गायब है।

जबकि चंदा का कहना है कि मैं और संगीता दोनों साथ में मजदूरी करते है अचानक यह अपना घर छोड़कर आ गए और राकेश ने एक दिन के लिए कमरा मांगा और कहा वह दूसरा ठिकाना खोज लेंगे मंगलवार को यह परिवार आ गया सुबह खाना खाकर पति पत्नी बच्चों को छोड़कर मजदूरी पर निकल गए और दोपहर में लौटे शाम 6 बजे घर खोजने गए और 8 बजे लौटे और खा पीकर सो गए थे सुबह जब कोई आवाज नहीं सुनी तो मैं कमरे के पास गई और खिड़की से देखा तो संगीता और दोनों बच्चों के शव पड़े थे। उसने बताया कि राकेश की अपने बड़े भाई रमेश की पटती नही थी

जबकि परिजनों का कहना है संगीता का मायका बिरसिंघपुर के खांच रेउहान गांव का है 5 महिने पहले वह बच्चों को लेकर कही चली गई थी जिसकी पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी की थी बाद में उसे लौटने के बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!