सागर / मध्यप्रदेश के सागर जिले के रहने वाले शहीद राजेश यादव का पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गृहगांव क्वायला में शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया उनके चार साल के बेटे अंश ने उन्हें मुखाग्नि दी इस अवसर पर जनप्रतिनिधि आर्मी अफीसर्स और प्रशासनिक अधिकारी सहित भारी जनसैलाब में उन्हे अंतिम विदाई दी।
भारतीय सैनिक शहीद राजेश यादव की पार्थिव देह हवाई मार्ग से दिल्ली से भोपाल होते हुए आज सागर आई थी जहां से वह उनके पैतृक गांव क्वायला आई इस मौके पर तहसील मुख्यालय बंडा से गांव के बीच 4 से 5 किलोमीटर तक लोग देश पर शहीद हुए इस जवान की एक झलक पाने के लिए कतारों में खड़े नजर आए अंतिम दर्शन के लिए इकट्ठा लोग भारत माता की जय और अमर शहीद राजेश यादव अमर रहें के नारे लगा रहे थे। क्वायला गांव में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल विधायक वीरेंद्र लोधी जिला पंचायत अध्यक्ष हरिसिंह राजपूत विशेष रूप से मोजूद रहे।
21 दिसंबर को लेह में हुए आतंकी हमले में राजेश यादव घायल हुए थे गंभीर रूप से घायल राजेश यादव का इलाज दिल्ली में चल रहा था जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया।
शहीद जवान राजेश यादव के चचेरे भाई महेश यादव ने बताया कि राजेश का 2014 में इंडियन आर्मी में सैनिक पद पर सिलेक्शन हुआ था इसकी पहली पोस्टिंग 508 एएससी बटालियन में हुई थी। फिलहाल वह लेह में पदस्थ थे। उन्होंने बताया उनके पत्नि एक 6 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है परिवार खेती किसानी करता है। जबकि परिवार जनों का कहना है कि हमें गर्व है कि हमारा बेटा डेढ़ की रक्षा करते हुए शहीद हो गया।