-
कोरोना आपदा में मुरैना को मिलेगा भरपूर सहयोग
-
चैन तोड़ने सब मिलकर करे संघर्ष कहा
मुख्यमंत्री ने
मुरैना — मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि सभी के सहयोग से मुरैना कोरोना पर जीत हासिल करेगा। लेकिन कोरोना को हराने के लिये हमें सावधान रहकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को मुरैना में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज में कोई कमी न रहे।
सैम्पलिंग में वृद्धि की जाये और समय से पहले कोरोना संक्रमित की पहचान हो सके, जिससे संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हो। कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिये जिन संसाधनों की भी जरूरत होगी, प्रदेश सरकार उनकी कमी नहीं आने देगी।
इस अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, राज्यमंत्री गिर्राज डण्डोतिया, महापौर अशोक अर्गल, जिला आयुक्त जनसम्पर्क सुदाम पी खाड़े, चंबल कमिश्नर रवीन्द्र कुमार मिश्रा, कलेक्टर प्रियंका दास प्रमुख रूप से मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता के सहयोग से ही जीती जा सकती है। जिला प्रशासन एवं पुलिस सभी को भरोसे में लेकर इस अभियान को आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि मुरैना चंबल के निवासियों की प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बहुत मजबूत है।
यही वजह है कि यहाँ कोरोना मरीजों की मृत्यु दर अत्यंत कम है। उन्होंने कहा कि मुरैना में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण रहा है। मगर पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। प्रदेश सरकार इस स्थिति को लेकर पूरी तरह सजग है।
इसी सिलसिले परिस्थितियों को ध्यान में रख जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चिन्हित अस्पतालों व आइसोलेशन सेंटर में बिस्तर की व्यवस्था बढ़ाना सुनिश्चित करें।
साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन बिस्तरों को बढ़ाने की अगर आवश्यकता हो तो यह भी किया जाए जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज हो सके।
उन्होंने कहा कि अन्य बीमारियों के इलाज के लिये भी अस्पताल निर्धारित रहें। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिये किए जा रहे उपाय, फीवर क्लीनिक की स्थिति, होम आइसोलेशन की सुविधा, कोरोना से निपटने के लिये तैयार की गई नई रणनीति एवं अस्पतालों में भर्ती मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
साथ ही कहा किल कोरोना अभियान को प्रभावी ढंग से अंजाम दें। बैठक में मुख्यमंत्री ने सदस्यों के सुझाव सुने और उन पर अमल करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती है तो चिकित्सक घबरायें नहीं।
प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से आपकी आवश्यकताओं की पूर्ति करेगी। डाॅक्टर से लेकर आॅक्सीजन पलंग एवं बैडों की संख्या बढ़ाई जाये तो पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास करें कि मरीजों को ग्वालियर रैफर न करना पड़े।