close
मध्य प्रदेशमुरैना

मुरैना वीर शहीदों की धरती, मेरे पिता ने देश के लिए शहादत दी, पीएम मोदी नही जानते शहादत का मतलब, प्रियंका गांधी का मोदी पर तीखा हमला

Priyanka Gandhi Vadra
Priyanka Gandhi Vadra

मुरैना/ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया और कहा मुरैना की धरती वीर भूमि है यहां के युवा फौज में जाते है जब वे शहीद हो जाते है तो उनकी शहादत की कीमत उनके परिजन समझते है मैने भी अपनी दादी और पिता को देश पर कुर्बान होते देखा है मेरे पिता (राजीव गांधी) को धन दौलत नही बल्कि विरासत में शहादत की भावना मिली,और मोदी जी मेरे पिता को देशद्रोही कहते है हम जानते है शहादत के क्या मायने होते है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ वोट की राजनीति करते है वह देशवासियों की शहादत को क्या जाने।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मुरैना में सत्यपाल सिंह उर्फ नीटू सिकरवार के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा ने कहा यह सच्चाई हैं मुरैना वीरों की धरती है आपने कितने ही बेटे देश की सेवा के लिए सेना में भेजे ऐसा कोई युद्ध नही जिसमें आपने अपने बेटे सरहद पर नही गए जिस तरह देश की हिफाजत की जिम्मेदारी आपने निभाई अब देश की रक्षा के लिए आपको वोट करना है। मोटे तौर पर आपको समझना होगा कि 10 साल में मोदी सरकार ने आपके लिए क्या किया बेरोजगारों के लिए महंगाई के लिए किसानों और गरीब के जीवन के लिए क्या किया,आप मेहनत करते है बच्चों को पढ़ाते है लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिलता। अच्छे रोजगार सरकार खत्म कर रही है कोयल खदानें बंदरगाह हवाई अड्डे सड़कें और अन्य सरकारी संस्थान और संसाधन मोदी जी वह अपने चहेते दोस्तों को दे रही हैं पिछले 45 साल में आज सबसे अधिक बेरोजगारी देश में है। 10 साल में उन्होंने गरीब को और ज्यादा गरीब बना दिया। प्रियंका ने कहा मिडिया कोई बात नही बताता कारण सारे न्यूज चैनल अरब पतियों ने खरीद लिए है।

उन्होंने कहा मोदी जी ने सत्ता और सारा धन बटोर लिया है और वह कहते है वह सबसे अधिक ईमानदार है और अपने मुंह मियां मिट्ठू बनकर कहते है कि वह अकेले देश से भ्रष्टाचार खत्म कर रहे हैं उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड की स्कीम बनाई जो उन्हे चंदा देगा उसे गोपनीय रखा जाएगा भाजपा के पास इतना धन कहा से आया बैंक ने छुपाने की कोशिश की लेकिन एससी ने डांट लगाई तब इलेक्टोरल बॉन्ड का घोटाला सामने आया, मोदी शाह घबरा गए और सफाई देते रहे कि हमने पारदर्शी स्कीम बनाई थी लेकिन मोदी शाह ने नही सुप्रीम कोर्ट ने इसे पारदर्शी बनाया। प्रियंका ने कहा गुजरात में एक पुल गिरा सैकड़ों लोग नदी में बह गए जिस कंपनी ने पुल बनाया उससे इन्होंने बड़ा चंदा लिया। हम सभी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई उसके सार्टिफिकेट पर मोदी जी का चेहरा लगा हैं। मोदी जी कहते है हमने पूरे देश को वैक्सीन लगवाई दुनिया को भेजी लेकिन आज मालूम पड़ा कि कि बेक्सीन लगवाने से लोगों को अब दिल का दौड़ा पड़ रहा है जिम जाने वाले नौजवान और अन्य लोग अचानक गिरते है और उनकी मौत हो जाती है आज बेक्सीन बनाने वाली वह कंपनी ही कह रही है इस तरह की समस्या थी वैक्सीन में, और उसी वैक्सीन कंपनी से मोदी जी ने चंदा ले लिया और बिना जांच कराए देश को वैक्सीन लगवा दी, यह एकमात्र कंपनी थी जिसे वैक्सीन बनाने का लायसेंस सरकार ने दिया। आज केंद्रीय एजेंसियां छापे मारती है बीजेपी को चंदा दे देती है तो छापे बंद, केस करते है मुकदमे दर्ज होते है चंदा देने के बाद मुकदमे ठंडे बस्ते में चले जाते हैं यह चंदा ले रहे थे या वसूली कर रहे थे।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा किसान आंदोलन के दौरान 600 से अधिक किसानों की मौत हो गई लेकिन किसान कानून वापस नहीं लिए लेकिन जब उत्तर प्रदेश के चुनाव आए तो तुरंत वापस ले लिए, मोदी जी के एक मंत्री के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें मार दिया लेकिन आरोपी को पकड़ने की बजाय पीड़ितो से मिलने जाने पर मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। मोदी जी ने किसानों को कुचलने वाले को गिरफ्तार नही किया उसे बचा लिया।

कांग्रेस नेत्री ने कहा आपके दिल में देशभक्ति की भावना है मैं समझती हूं शहादत का मतलब क्या होता है आप अपने बेटों को सरहद पर भेजते है वहां वह शहीद हो जाते है आप समझते हो शहीद का परिवार क्या होता है मैने भी यह भुकता है। प्रियंका ने भावुक होते हुए कहा जब मेने 19 साल की उम्र मेंअपने पिता (राजीव गांधी) को गंवाया था तो मेरे अंदर नाराजगी थी कि उनकी हिफाजत नहीं की गई उन्हें कई टुकड़ों में तिरंगे में लपेट कर लौटा दिया गया, और आप मोदी जी उन्हें मंच पर खड़े होकर देशद्रोही कहते हो, उनपर आरोप लगाते हो कि उन्होंने विरासत लेने के लिए कानून बदला वो यह नही समझ सकते कि मेरे पिता को विरासत में धन दौलत नही, शहादत की भावना मिली थी आज 52 साल की हूं मैं और पहली बार यह बात मैं सार्वजनिक कर रही हूं। पुलवाना के शहीद परिवारों से में यूपी में मिलने गई उन्हें बच्चों का कहना था दीदी हम भी सेना में जाएंगे, यह होती है शहादत की भावना इसे मोदी जी नही समझते। प्रियंका ने कहा जो इंदिरा गांधी देश के लिए शहीद हो गई उनके लिए मोदी जी आप उल्टी सीधी बातें करते हो इनकी देश सेवा और देश भक्ति भूलकर परिवारवाद की बातें करते हो।आप किसी की भी शहादत और उसकी भावना को कभी नहीं समझ सकते।

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को प्रतिमाह 8500 रुपए यानी एक साल के 1 लाख की राशि,बेरोजगार नौजवानों को इंट्रेनशिप के साथ नौकरी की गारंटी किसानों को एमएसपी और 30 लाख नौकरी देने की घोषणा की है लेकिन मोदी जी केवल इवेंटबाजी दिखाते रहे पर खाली पद नही भर पाएं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!