close
कोटामध्य प्रदेशमुरैना

शिवपुरी की छात्रा का कोटा में अपरहण, पिता से मांगी 30 लाख की फिरौती, फ़ोटो में लड़की के हाथ पैर मुंह बंधे, नीट की पढ़ाई करने गई थी कोटा

Morena Girl Kidnapped in Kota
Morena Girl Kidnapped in Kota

शिवपुरी/ कोटा/ मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में रहने वाली एक छात्रा का राजस्थान के कोटा से अपहरण हो गया है किडनेपर ने पिता को भेजे मैसेज में लड़की का फ़ोटो भी भेजा है जिसमें उसके हाथ पैर मुंह रस्सी से बंधे हुए है साथ ही 30 लाख की फिरौती भी मांगी है और नही देने पर लड़की का सिर काटने की धमकी पिता को दी हैं। परिजनों की रिपोर्ट पर शिवपुरी और कोटा की पुलिस सक्रिय हो गई है एक संदिग्ध भी हिरासत में लिया गया है लेकिन कुछ मामलों में पुलिस भी उलझन में है।

शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में लार्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक रघुवीर धाकड़ की बेटी काव्या धाकड़ 20 सितंबर 2023 से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। सोमवार की दोपहर 3 बजे छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ के मोबाइल नंबर पर एक नंबर से मैसेज आया । व्हाट्सएप पर आए मैसेज में छात्रा के हाथ पैर और मुंह बांधे हुए के फोटो थे। इनमे कुछ फोटो में छात्रा के चेहरे पर खून भी नजर आ रहा है। फोटो भेजने वाले ने मैसेज में लिखा कि रघुवीर की बेटी को किडनैप कर लिया गया है। उसे जिंदा छोड़ने की एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। मैसेज भेजने वाले ने बैंक खाते की डिटेल भी भेजी और सोमवार शाम तक एकाउंट नंबर 1859010019355 रुपए जमा करने को कहा गया साथ ही बैंक का IFSE कोड भी भेजा (BARBOTRANSP)। पिता ने इतने रुपए नहीं होने और बंदोबस्त करने का समय देने की बात कही तो मैसेज भेजने वाले युवक ने छात्रा का सिर काटकर उसकी हत्या की धमकी दी।

पिता ने इसको लेकर पुलिस में रिपोर्ट की शिवपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी पहल पर कोटा पुलिस ने लापता छात्रा के अपरहण का मामला दर्ज कर लिया है। शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया कि स्थानीय तौर पर हम बराबर छानबीन कर रहे है साथ ही कोटा पुलिस से बराबर संपर्क में हैं। जबकि कोटा पुलिस ने छात्रा के अपहरण का केस रजिस्टर्ड कर लिया है कोटा पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान ने बताया कि इस मामले को लेकर कई पुलिस टीमें बना दी है और हर बिंदु पर जांच पड़ताल के साथ लड़की की खोजबीन शुरू हो गई है जल्द नतीजे भी मिलेंगे। इधर कोटा पुलिस ने जयपुर से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया हैं जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

लेकिन इस अपहरण और छात्रा की पढ़ाई में कुछ उलझने पुलिस के सामने जरूर आ रही है पुलिस पिता को लेकर कोटा की उस पीडबल्यू कोचिंग में जानकारी लेने पहुंची जिसमें पढ़ाने की बात पिता ने पुलिस को बताई थी लेकिन उस कोचिंग के कोटा हेड दिनेश जैन ने बताया कि काव्या धाकड़ नाम की कोई लड़की हमारी कोचिंग में भर्ती ही नही है जबकि पिता रघुवीर धाकड़ का कहना है उन्होंने अपनी लड़की का रजिस्ट्रेशन इसी कोचिंग में कराया था अब संस्थान न जाने क्यों मना कर रहा है काव्या टेस्ट देने गई थी टेस्ट के लिए इसी कोचिंग से मैसेज आया था। लेकिन संस्थान के हेड ने कहा कि उनके यहां से किसी प्राइवेट फोन पर मैसेज नही भेजते। इसको लेकर अब कई सबाल उठ रहे है। इतना ही नहीं जिस हॉस्टल में छात्रा रह रही थी उसके संचालक पारस कुमार ने भी काव्या के अपने यहां रुकने से साफ इंकार किया है उन्होंने साफ कहा कि इस नाम की कोई लड़की उनके हॉस्टल में नही है।

छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने बताया बेटी के अपरहण का मैसेज आया है। बेटी को छोड़ने 30 लाख रूपये की फिरौती मांगी गई है। वह अभी कोटा में ही है। पुलिस ने रात तीन बजे मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बेटी की तलाश में जुटी हुई है। रघुवीर धाकड़ ने बताया दो साल पहले बेटी को इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। जहां पोहरी अनुविभाग क्षेत्र के जरियाखेड़ा गांव के रहने वाले रिंकू धाकड़ ने मेरी बेटी को परेशान किया उन्होंने इसकी शिकायत इंदौर पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके बाद बेटी के मोबाइल पर अनुराग सोनी और हर्षित नाम के लड़कों ने धमकी देना शुरू कर दिया तो उन्होंने बेटी को इंदौर से बापस शिवपुरी बुला लिया था। बेटी 6 माह तक शिवपुरी रही थी बाद में उसे नीट की तैयारी के लिए कोटा भेज दिया था। लेकिन सोमवार को उसके अपरहरण होने की सूचना के साथ 30 लाख की फिरौती की मांग की गई है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!