-
देश के आधे से ज्यादा कोरोना पाजीटिव महाराष्ट्र गुजरात और दिल्ली से
-
मरीजों के बढ़ने के साथ रिकबरी रेट में भी इजाफा
-
अच्छी खबर 5804 मरीज ठीक होकर घर लौटे
दिल्ली,मुम्बई,अहमदाबाद- देश के तीन राज्य ऐसे है जिनमें कोरोना को लेकर एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ जैसी बनी हुई हैं इनके कुछ शहर बड़े हॉट स्पॉट के रूप में सामने आये हैं।
लेकिन देश के पिछले 24 घंटे बेहद चौकाने वाले रहे इस दौरान देश में आज तक के सबसे ज्यादा 1990 कोरोना संक्रिमित मरीज सामने आये तो 49 लोगों की।मौत भी हो गई। खास बात है देश में कुल कोरोना संक्रिमित मरीजों में से आधे से ज्यादा मरीज तीन राज्यों महाराष्ट्र गुजरात और दिल्ली के हैं।
देश में अभी तक 26496 कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आये और 824 लोग काल कलवित हो गये जबकि संतोष जनक बात यह है कि अभी तक 5804 लोग ठीक होकर अपने घर बापस जा चुके हैं जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मरीजों के बढ़ने के साथ रिकवरी रेट भी बड़ा जो ज्यादा महत्वपूर्ण बात हैं और अच्छे संकेत हैं।
महाराष्ट्र लंबे समय से देश में अब्बल बना हुआ हैं यहां अभी तक 6817 कोरोना पाजिटिव मिले जबकि महाराष्ट्र का मुंबई (4447 मरीज) और उसका स्लम एरिया धाराबी (241 मरीज ) यहां के सुपर हॉट स्पॉट बने हुए हैं जबकि गुजरात देश का दूसरा राज्य है जहाँ 3071 मरीज सामने आये हैं।
जहां 133 की मौत हुई यहां का अहमदाबाद हॉट स्पॉट बना हुआ है जबकि दिल्ली में 2625 लोग कोरोना पाजीटिव पाये गये जबकि यहां करीब 54 लोग काल कालवित हुए। इसके बाद राजस्थान है जहां 2083 मरीज मिले और यहां 27 लोगों की मौत हुई है।