-
भोपाल में कोरोना संक्रमितों में आधे से ज्यादा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी शामिल
-
इंदौर के कोरेंटाइन सेंटर से फरार 8 में से 6 कोरोना संक्रमित
-
प्रशासन के होश फाख्ता
भोपाल – कोरोना वायरस कोविड -19 के मामले में मध्यप्रदेश के भोपाल की स्थिति अजीबो गरीब है यहां कुल कोरोना संक्रमितों में आधे से अधिक मरीज स्वास्थ्य विभाग के आईएएस अफसर और स्वास्थ्य कर्मी हैं जिससे साफ होता हैं कि इन्होंने लोगों को ठीक करने की बजाय खुद को ही कोरोना का शिकार बना लिया।
मध्यप्रदेश में आज कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 168 हैं इनमें 86 मरीज प्रदेश स्वास्थ्य बिभाग के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी और अन्य स्टॉफ शामिल है इसके अलावा 28 पुलिस कर्मी 20 तब्लीगी जमात के तो अन्य 34 सामान्य मरीज शामिल है ।
इतनी ज्यादा संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों के बीमार होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्यविधि पर ही सबालिया निशान उत्पन्न हो रहे है क्योंकि प्रदेश के जिस विभाग पर नोवेल कोरोना से लोगों को बचाने का जिम्मा था आज वही विभाग बीमार हो गया है और घर बैठ गया है। जिससे उसकी स्थिति हास्यास्पद होती नजर आ रही है।
इंदौर के क्वारंटीन सेंटर से फरार 8 में से 6 कोरोना पॉजीटिव –
इधर सुपर हॉट स्पाट बने इंदौर के कोरेंटाइन सेंटर से फरार हुए 8 कोरोना संदिग्ध मरीजो में से 3 को पुलिस ने पकड़ लिया है खास बात है इनमें शामिल 6 की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई है इनके भागने के बाद प्रशासन के होश फाख्ता हो गये और तुरंत फुरत पुलिस ने नाकेबंदी की और 3 को काफी कोशिशों के बाद पकड़ लिया जबकि 5 लोगों की वह तलाश में जुटी है।
बताया जाता है यह 8 लोग बीमार थे और लक्षणों को देखते हुए स्वास्घ्य प्रशासन ने इन्हें सावधानीवश एक क्वारंटीन सेंटर में रखा था और इन सभी के सैम्पल जांच के लिये भेजे थे लेकिन रिपोर्ट आने से पहले बुद्धवार को यह सेंटर के पिछले हिस्से की दीवार फांद कर फरार हों गये थे।