नेशनल लोक अदालत में 4 हजार से ज्यादा मामलों का निराकरण
ग्वालियर- ग्वालियर में शनिवार को आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत में हाईकोर्ट में 300 से ज्यादा मामलों का निराकरण किया गया। वहीं 26 लाख रुपय के क्लेम के अवार्ड भी पारित किए गए। इसी तरह जिला कोर्ट में करीब 3800 मामले निपटाए गए। जबकि 113, 306, 152 के अवार्ड पारित किए गए। यहां 11 सालों से लड़ रहे एक पक्षकार को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उसका मामला सिर्फ 10 मिनट में निपटा दिया। यह मामला मोटर क्लेम का था जस्टिस संजय यादव की समझाए से मामला पक्षकार की समझ में आ गया और उसे 25000 का अवार्ड अतिरिक्त दिया गया। हाईकोर्ट में करीब 11 सौ मामले निराकरण के लिए लगे थे। इसी तरह 12.30 हजार मामले जिला न्यायालय में लगाए गए थे। इनमें 3800 मामलों का निपटारा किया गया। खास बात यह थी कि इस बार पक्षकारों और अभिभावकों में लोक अदालत को लेकर काफी उत्साह था। इसी का नतीजा है कि जिला न्यायालय में 48 बेंचे मामलों के निराकरण के लिए बनाई गई थी। वहीं हाईकोर्ट में 8 बैंकों का गठन किया गया था हाईकोर्ट के प्रिंसिपल रजिस्टर जी एस दुबे ने कहा कि लोक अदालत को लेकर लोगों का रुझान बढ़ा है समय की बर्बादी और पैसे की बचत चाहते हैं और वह किसी तरह की दुश्मनी को भी विराम देना चाहते हैं। हाईकोर्ट, जिला कोर्ट, फैमिली कोर्ट में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें कोर्ट में 301 मामलों में एक करोड़, 26 लाख का अवार्ड पारित हुआ। वही जिला कोर्ट में 1082 लंबित और 2756 प्रीलिटिगेशन मामले निपटे। इसमें कुल 113, 306, 152 रुपए का अवार्ड पारित हुए। हाईकोर्ट में जस्टिस संजय यादव व जिला कोर्ट में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय कुमार ने दीप प्रज्वलन कर लोक अदालत का शुभारंभ किया।