close
देशमहाराष्ट्रमुंबई

अजीत पवार का दामन छोड़ सकते है 12 से ज्यादा विधायक, सभी एनसीपी शरद पवार के नेताओं के संपर्क में

Ajit and Sharad Pawar
Ajit and Sharad Pawar

मुंबई/ इंडिया गठबंधन और खासकर शरद पवार की एनसीपी को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में मिली अपार सफलता के बाद अजीत पवार गुट के विधायकों में अफरा तफरी का आलम देखा जा रहा है और वह अब अजीत पवार का दामन छोड़कर फिर से शरद पवार के साथ जुड़ना चाहते है ख़बरें आ रही है कि एक दर्जन से ज्यादा विधायक सांसद सुप्रिया सुले के संपर्क में है इस तरह इन विधायकों की घर वापसी की संभावनाएं प्रबल होती जा रही है।

लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शरद पवार को महाराष्ट्र में 10 में से 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव में जीत मिली थी इस तरह उनका स्ट्राइक रेट 80 फीसदी का रहा है इन नतीजों से एनसीपी (अजीत पवार) में शामिल विधायकों में अपने अस्तित्व को लेकर चिंता बढ़ गई है उन्हें लगने लगा है कि यदि उन्होंने अभी कोई निर्णय नहीं लिया और जल्द अपनी मूल पार्टी में वापसी नहीं कि तो अगले विधानसभा चुनाव में जो अगले साल होने वाले है वह असफल होकर कही के नही रहेंगे उनका सोच है कि महाराष्ट्र में असली एनसीपी शरद पवार की ही है और आज भी महाराष्ट्र में इनका ही प्रभाव है और उनके ही नाम से ही जनता वोट देती है। कुल मिलाकर इन विधायकों पर अपने अस्तित्व को लेकर संशय उत्पन्न हो गया है। यह भी सामने आया था कि वह आपसी चर्चा में कह रहे है कि जब अजीत पवार अपनी पत्नी को ही लोकसभा का चुनाव नही जिता पाए तो हमें क्या जिता पाएंगे।

जानकारी मिली है कि एक दर्जन से ज्यादा विधायक शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले के संपर्क में है इस मामले को लेकर एनसीपी नेता जयंत पाटिल का कहना है कि हां यह सही है कि काफी विधायकों ने हमारे से संपर्क किया है इनका मन बदल गया है और वह अजीत दादा को छोड़कर फिर से शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ जुड़ना चाहते है 10 जून को हमारी पार्टी का फाउंडेशन डे और अधिवेशन होने वाला है उसमें उनके इस प्रस्ताव को रखा जाएगा और पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व इस बारे में विचार करके कोई फैंसला लेगा।

Tags : NCPPolitics
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!