ग्वालियर / ग्वालियर जिले के सिकरोंदा गांव में पुराने समय से बंदरों का आतंक है लेकिन गुरुवार की शाम बंदरों ने अचानक दो बच्चों पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से काट लिया घायल बच्चों के परिजन उन्हे अस्पताल लेकर जाते इस बीच 6 साल के एक बच्चें की मौत जबकि दूसरा गंभीर स्थिति में जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर जिले के सिकरोंदा गांव में गुरुवार की शाम जब बच्चें खेल रहे थे इसी बीच 6 साल के आयांश उर्फ हैप्पी और हर्ष पर बंदरों ने हमला कर दिया और बुरी तरह से उन्हें काट खाया। जब उनके परिवारजनों ने देखा तो उन्हें बंदरों से छुड़ाया और दोनों को लेकर अस्पताल को निकले 6 साल के हैप्पी के पैर में बड़ा जख्म था जिसकी अस्पताल में पहुंचने से पहले ही मौत हो गई जबकि हर्ष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मृत बच्चें का पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम सिकरोंदा गांव पहुंच गई है और बन विभाग के कर्मचारियों ने बंदरों को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है लेकिन ग्रामीणों का कहना है गांव में लंबे समय से बंदरों का आतंक है उनकी संख्या बड़ती ही जा रही है प्रशासन और वन विभाग को कई बार बंदरों को पकड़ने के लिए आवेदन दिए गए लेकिन ध्यान नहीं दिया जिससे आज यह स्थिति उत्पन्न हुई कि बंदर अब ग्रामीणों और बच्चो पर हमला कर रहे है और एक मासूम बच्चे की मौत हो गई इस घटना से क्षेत्र में और ज्यादा दहशत फेल गई है।
Image Source: iStock photo