भोपाल / मध्यप्रदेश के 19 वे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज शपथ ग्रहण की प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इसी के साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री अमित शाह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित 11 प्रदेशों के मुख्यमंत्री विशेष प्रमुख रूप से मोजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह करीब 12 मिनट में समाप्त हो गया इसके उपरांत प्रधानमंत्री मोदी राजभवन पहुंचे और उन्होंने वहां मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम से चर्चा की। उसके बाद पीएम रवाना हो गए।
इसके बाद जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जाने लगे तो उनकी कार को बीच में उनके समर्थकों ने घेर लिया ओर मामा मामा के नाम से नारेबाजी शुरू हो गई जिससे उनके गार्ड भी चोक गए पहले शिवराज कार की एक खिड़की खोलकर इससे मिलते रहे हाथ जोड़कर अभिवादन करते रहे इस बीच महिलाएं भी काफी संख्या में आ गई और शिवराज से मिलने लगी इसी बीच एक महिला रोते हुए आई और शिवराज सिंह से मुखातिब होते हुए बोली भैया आप चिंता नहीं करो आप प्रधानमंत्री बनोगे।
उसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन रवाना हुए और वहां महाकालेश्वर पहुंचकर महाकाल।की पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक किया। मुख्यमंत्री के महाकाल आने पर गर्भगृह और गजनंदी हॉल को 5 क्विंटल फूलों से सजाया गया था साथ ही पहली बार किसी मुख्यमंत्री के आगमन पर मानसरोवर से लेकर नगाड़ा गेट तक रेड कार्पेट बिछाया गया । महाकाल के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री बापस भोपाल आए और अपने कार्यालय पहुंचे और ओपाचारिकता का निर्वाहन किया।
मुख्यमंत्री की शपथ के साथ अब उनके मंत्रिमंडल को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है सवाल उठ रहे है शिवराज मंत्रिमंडल में रहे सीनियर मंत्री सांसद और केंद्रीय मंत्री रहें नेता कुछ पाते है या खोते है? साथ ही नए और युवा विधायक मंत्री बनेंगे इसकी भी चर्चा आम है अटकलें यह भी है कि मुख्यमंत्री की तरह मंत्रिमंडल में शामिल नाम भी कही चौकाने वाले न हो?