भोपाल / मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है इसके साथ ही नरेंद्रसिंह तोमर को विधानसभा का स्पीकर का दायित्व दिया गया है जबकि पार्टी ने मध्यप्रदेश को जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल के रूप में दो डिप्टी सीएम भी दिए है। जैसा कि किसी अप्रत्याशित फैसले की आशंका जताई जा रही थी उसी के अनुरूप बीजेपी ने तीसरी बार के विधायक मोहन यादव का मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव कर सभी को पूरी तरह से चौका दिया। शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को आयोजित होगा।
विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद मोहन यादव राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मिलने राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया राज्यपाल ने उन्हें अपनी केबिनेट बनाने की अनुमति प्रदान की। इस मौके पर
पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव सुश्री आशा लकड़ा भी मोजूद रही इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान नरेंद्र सिंह तोमर प्रहलाद पटेल कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी साथ थे। जबकि शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद से राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है।

इससे पूर्व विधायक दल की बैठक के बाद मनोहर लाल खट्टर ने शिवराज सिंह से मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखने का आग्रह किया तब शिवराज सिंह ने उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार विधायक बने मोहन यादव का नाम प्रस्तावित किया इसे सुनकर तो सभी एकबार सभी हतप्रद रह गए।
इतना ही नहीं विधायकों के बीच पीछे तीसरी पक्ति में बैठे मोहन यादव को पहले विश्वास ही नहीं हुआ और पहले वह बैठे रहे बाद में उठे और हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया।
विधायक दल का नेता और मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के बाद मोहन यादव ने कहा भाजपा तंत्र ही ऐसा है कि जिसमें पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़ी जिम्मेदारी मिलती है हमारी ट्रेनिग ही ऐसी होती है कि पार्टी जो भी काम देती है हम उसे बड़ी सहजता से लेते हैं। उन्होंने कहा प्यार और सहयोग के लिए स्टेट लीडरशिप और केंद्रीय लीडरशिप का बहुत बहुत धन्यवाद मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं पूरी तरह से निभाउंगा।
जबकि मुरैना की दिमनी विधायक बने नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर की जिम्मेदारी दी गई है और मंदसौर की मल्हारगढ़ सीट से विधायक बने जगदीश देवड़ा और रीवा सीट से विधायक बने राजेंद्र शुक्ल को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है श्री देवड़ा अनुसूचित जाति से है जबकि शुक्ला ब्राह्मण वर्ग से है लेकिन स्पीकर और डिप्टी सीएम पदों की ओपचारिक घोषणा फिलहाल नहीं हुई है।
Pic Source: Twitter