नई दिल्ली / दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय पर दिन भर जश्न का माहौल देखा गया कार्यकर्ता जीत की खुशी में खूब नाचे और जीत की खुशी मनाई। पूरे 27 साल बाद यह वक्त आया है फिर खुशी तो होगी ही। शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने भी जीत में हिस्सा लिया और कहा दिल्ली ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लगातार पूरा समर्थन दिया अब विधानसभा में भी जीत दिलाई उन्होंने कहा यह जीत विकास विजन और विश्वास की जीत है और अराजकता अहंकार और आप दा की हार हैं।
जैसे जैसे नतीजे आ रहे थे और भाजपा जीत की ओर बढ़ रही थी दिल्ली के भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बेशुमार भीड़ इकट्ठा होती गई इस दौरान नाच गाने के साथ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर जीत का खूब जश्न मनाया शाम को जीत की खुशी मनाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑफिस पहुंचे इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष रूप से मौजूद थे। प्रारंभ में पीएम का दिल्ली के सभी 7 सांसदों ने एक बड़ी माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया मोदी ने इस दौरान भारी तादाद में मौजूद कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें इस जीत की बधाई दी।
पीएम मोदी ने इस मौके पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद मानते हुए कहा आज दिल्ली में और दिल्ली के लोगों एक उत्साह है तो एक सुकून भी है उत्साह जीत का है तो सुकून आप दा से मुक्त होने का है। मैने कार्यकर्ता के माध्यम से दिल्ली वासियों को एक पत्र भेजा था मेरी बात का सभी ने मान रखा यही वजह है आज विकास विजन और विश्वास की जीत हुई और अराजकता अहंकार और आप दा की हार हुई। दिल्ली के लोगों ने आज यह साफ कर दिया कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ यहां की जनता है जिनको दिल्ली के मालिक होने का घमंड था उनका आज सत्य से सामना हो गया कि राजनीति में झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है और आज एक दशक की आप दा से दिल्ली मुक्त हो गई।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा मुझे खुशी है कि इससे पहले भी चाहे 2014 का लोकसभा चुनाव हो या 2019 और 2024 का, दिल्ली ने बीजेपी को झोली भरकर समर्थन दिया और हर बार सातों की सातों सीटें जिताई यह बड़ी बात है लेकिन आज विधानसभा चुनाव जिताकर उसने अब विकास की रुकावट से दिल्ली को दूर करने का काम कर दिखाया है अब डबल इंजन की सरकार दिल्ली को विकास और सुशासन से जोड़ेंगी जिससे राजधानी खुशहाल हो सके।
पीएम ने कहा देश में जहां जहां भी एनडीए की सरकार है आज वहां सुशासन के साथ विकास है एनडीए का हर जनप्रतिनिधि लोगो के लिए काम कर रहा है और देश के साथ हर राज्य विकास की ओर बढ़ रहा है सभी प्रांतों में बदलाव तभी आया जब एनडीए की सरकार आई एनडीए यानि विकास और सुशासन की गारंटी, यही बजह है कि इसका लाभ हर गरीब और मिडिल क्लास को पूरा पूरा मिल रहा है आज दिल्ली में भी गरीब और मिडिल क्लास ने हमें उसका समर्थन दिया उन्होंने कहा हमने नारी शक्ति को भी प्रमुखता दी उसे सक्षम बनाने हर प्रयास किए नारी शक्ति आज हमारी सबसे बड़ी रक्षा कवच है हमने जो कहा जो वादे किए उन्हें पूरे किए यही बजह है कि आज महिलाओं के साथ हमें हर वर्ग का पूरा पूरा साथ मिल रहा है।