close
जयपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराजस्थान

मोदी यानि हर वादे की गारंटी के पूरा होने की गारंटी, कांग्रेस को अर्बन नक्सली चला रहे है, जिस राज्य में रही बर्बाद हो गया- पीएम मोदी

PM Modi in Bhopal
PM Modi in Bhopal

भोपाल, जयपुर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश और राजस्थान के कार्यकर्ता महाकुंभ में कहा जब मोदी यानि गारंटी पूरी होने की गारंटी, वह गारंटी जमीन पर उतरती है और घर घर पहुंचती है उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कांग्रेस को अब नेता नही अर्बन नक्सली चला रहे है। उन्होंने महिलाओं को चेताया कांग्रेस 30 साल तक देश की महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण नहीं दे सकी अब वह आपको उसके भ्रमित प्रयास से सतर्क रहना है।

पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के जंबूरी मैदान पर कार्यकर्ता महाकुंभ में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा आज कांग्रेस पार्टी को कोई कांग्रेस का नेता नहीं चला रहे बल्कि एक अर्बन कंपनी चला रही है जो नारो से लेकर नीतियां बना रही है हर चीज आउट सोर्स कर रही है और कांग्रेस ने इस सब का ठेका अर्बन नक्सलियों को दिया हुआ है।

पीएम ने कहा मोदी अपनी बहनों को कहने आया है कि मोदी ने जो गारंटी आपको दी वह पूरी हो गई है कुछ दिन पहले ही लोकसभा और राज्यसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ है दशकों से देश की माता बहने लोकसभा राज्यसभा में 33 फीसदी आरक्षण का इंतजार कर रही थी यहां तक कहा गया कि अब यह कानून पास नही होगा लेकिन मोदी है तो हर गारंटी पूरी करने की गारंटी है क्योंकि मोदी हर वादा पूरा करने की गारंटी है। उन्होंने कहा लेकिन कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन ने बहुत ही मजबूरी में खट्टे मन से गर्दन झुकाकर इस बिल का समर्थन किया जो उनके बहानों में दिखता है यह वही लोग है जिन्होंने 30 साल से इस कानून को पारित नहीं होने दिया,इनकी नियत में खोट है आज यह इस कानून को लेकर भ्रम फैला रहे है आज देश की माता बहनें उनके चरित्र को जान गई है ये देश की महिलाओं से डरे हुए है।

पीएम ने कहा अब यह इस कानून को लेकर अफवाह फैलाएंगे और महिला शक्ति को बांटने की कोशिश करेंगे लेकिन हर महिला को सावधान, सतर्क और एकजुट रहना है क्योंकि यह वही है जिन्होंने द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनने से रोकने का भरपूर प्रयास किया इन्होंने हर मोर्चे पर बहन बेटियों को रोकने का काम किया इनकी नियत ठीक नहीं रही इनका बस चकता तो गरीबों को घर भी नही देने देते आज मुझे यह सब कुछ करना पड़ रहा है क्योंकि यह पुरुषो के सामने महिलाओं को कुछ नही देना चाहते।

राजस्थान में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान जयपुर में पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कांग्रेस की गहलोत सरकार आज जीरो नंबर पाने की हकदार है और इस सरकार ने जनता के 5 महत्वपूर्ण वर्ष बरबाद कर दिया लेकिन अब राजस्थान का मौसम बदल गया है और सभी ने ठान लिया कि गहलोत सरकार हटाएंगे और बीजेपी को लायेंगे आज यह जनसैलाब देखकर साफ दिख रहा है कि परिवर्तन होकर रहेगा।

उन्होंने कहा आज देश का गौरव नए आसमान पर है पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है चाहे चंद्रयान की सफापता हो या जी 20 की उससे विरोधी देश भी हैरान और परेशान हैं वही गणेश चतुर्थी पर नई संसद में सबसे पहला काम हमने राजस्थान और देश की माता बहनों और बेटियों को 33 प्रतिशत आरक्षण कानून लाकर उन्हें समर्पित किया। यह मैने या भाजपा ने नही बल्कि आपके एक वोट की ताकत से हुआ आपने मुझे चुना और मैने आपको दी गारंटी पूरी, मैं आपकी सेवा में जो कहता हूं करके दिखाता हूं यही मेरा 9 साल का ट्रेक रहा है। मेरे परिवार जनों वन में वन पेंशन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही तीन तलाक कानून लाकर मैने पीढ़ियों के अन्याय को खत्म किया।

उन्होंने कहा आज देश का गौरव नए आसमान पर है पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है चाहे चंद्रयान की सफलता हो या जी 20 की उससे विरोधी देश भी हैरान और परेशान हैं वही गणेश चतुर्थी पर नई संसद में सबसे पहला काम हमने राजस्थान और देश की माता बहनों और बेटियों को 33 प्रतिशत आरक्षण कानून लाकर उन्हें समर्पित किया। यह मैने या भाजपा ने नही बल्कि आपके एक वोट की ताकत से हुआ आपने मुझे चुना और मैने आपको दी गारंटी पूरी, मैं आपकी सेवा में जो कहता हूं करके दिखाता हूं यही मेरा 9 साल का ट्रेक रहा है। मेरे परिवार जनों वन में वन पेंशन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही तीन तलाक कानून लाकर मैने पीढ़ियों के अन्याय को खत्म किया। हमारी नियत साफ है और खुद पर भरोसा है और यही गारंटी पूरी करने का विश्वास बन जाता है।

राजस्थान की गौरव भूमि जिसने अनेक गौरव गाथाएं लिखी यहां महाराणा प्रताप से लेकर मीराबाई पद्मिनी जैसी हस्तियां जन्मी आज घमंडिया गठबंधन उसी सनातन को खत्म करने की कह रहा है लेकिन मुझे विश्वास है राजस्थान के जनता सबतन को मिटाने की कहने वालो को ही खत्म कर देंगे। पीएम ने बताया हमने गरीब जरूरतमंद शिल्पकारों और कारीगरों के लिए विश्वकर्मा योजना दी जिसमें आधुनिक उपकरण और लाखो का लोन देने का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा हम हवा हवाई बात नही करते हमारे पांव जमीन पर रहते है इसलिए हर वर्ग के लिए सोचते है।

Tags : BJPPolitics
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!