close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

देश में अब मोदी की कोई लहर नही, 90 फीसदी किसानों की हुई कर्जमाफी गलत हो तो शिवराज को चुनौती,काम के दाम पर प्रदेश में 15 से 20 सीटे कांग्रेस को- केबीनेट मंत्री गोविंद सिंह

DR Govind singh Minister
DR Govind singh Minister
  • देश में अब मोदी की कोई लहर नही, 90 फीसदी किसानों की हुई कर्जमाफी गलत हो तो शिवराज को चुनौती,

  • काम के दाम पर प्रदेश में 15 से 20 सीटे कांग्रेस को- केबीनेट मंत्री गोविंद सिंह

ग्वालियर/ प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी फेक्टर का अब कोई असर नही है प्रदेश में काम के दम पर कांग्रेस 15 -20 सीटें जीतेगी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जो वायदे किये वो निभाये किसान का कर्ज माफी शतप्रतिशत रही यदि शिवराज सिंह सबाल उठा रहे है तो उन्हें  में चुनोती देता हूँ।

उन्होंने कहा भिंड प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को लेकर बीजेपी अनर्गल झूठा प्रचार कर रही है देवाशीष ने कानूनी नोटिस दिया हैं वही बिजली कटौती को भाजपा की साजिश बताते हुए उन्होंने कहा चुनाव के बाद बिजली विभाग में कार्यरत बीजेपी और आरएसएस के लोगों को निकाल बाहर करेंगे।

केबीनेट मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने आज ग्वालियर में मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में जो वादे किये वे कांग्रेस ने पूरे किए जनता खुश है काम के दम पर इस बार कांग्रेस संसदीय चुनाव में भारी बहुमत से जीतकर आयेगी 23 मई को रिजल्ट आयेगा तो तस्वीर साफ हो जायेगी। शिवराज सिंह के किसान कर्ज माफी नही होने के आरोप पर उन्होंने कहा में उन्हें चुनौती देता हूँ 90 फीसदी किसानों के कर्ज माफ  हो गये है आचार संहिता की बजह से ढेड़ दो लाख किसान रह गये है चुनाव बाद उनके भी कर्ज माफ हो जाएँगे।

देश मे मोदी फेक्टर और बीजेपी के राष्ट्रवाद के मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने कहा मेने हाल में उत्तर प्रदेश का दौरा किया वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अब पहले जैसा प्रभाव नहीं है देश की जनता समझ चुकी है क्योंकि बीजेपी ने देश की जनता के साथ किये वायदे पूरे नही किये।

प्रदेश के मंत्री सिंह ने कहा कि भिंड के कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के बारे में बीजेपी झूठ फैला रही है वे जेएनयू के छात्र कभी नही रहे ना ही वे किसी टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्य रहे हैं, उन्होंने ऐसे आंदोलन में हिस्सा भी नही लिया जो देश को तोड़ता हो चुनाव जीतने के लिये बीजेपी के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं जबकि वे ससफ़ सुथरी छवि के युवा नेता है वे पार्टी में पहले से ही सक्रिय रहे हैं उन्होंने बीजेपी नेताओं को इन बयानों को लेकर कानूनी नोटिस भी भेजा है।

वही ग्वालियर सहित प्रदेश में बार बार हो रही बिजली कटौती को उन्होंने बीजेपी की साजिश    बताते हुए कहा कि बिजली विभाग में कार्यरत भाजपा और आरएसएस के लोग यह काम कर रहे है जब प्रदेश में बिजली सरसपल्स हैं तो कटौती क्यों? उन्होंने कड़े शब्दों में कहा चुनाव के बाद ऐसे लोगों को बिजली विभाग से सरकार बाहर का रास्ता दिखायेगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!