close
दिल्लीदेश

सदन से गैरहाजिर सांसदो को मोदी की फ़टकार, व्हिप की जरूरत क्यो

Narendra modi

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा के सांसदो की सदन में गैरमोजूदगी पर उन्हे जोरदार तरीके से लताड़ लगाई है और कहा के संसद में आने के लिये उन्हें व्हिप जारी करना पड़ता है जो शर्मनाक है, मोदी ने संसद सदस्यो को नसीहत देतेे हुए कहा कि यदि वे आगे यही रवैया बरकरार रखते है तो आगामी 2019 के चुनाव में पार्टी उन्हे टिकट देने या ना देने पर विचार कर सकती है, राज्यसभा हो या संसद इनके जनप्रतिनिधियो पर जनता को कई तरह की सुविधाएं देने का दायित्व होता है और उनकी अनुपस्थिति की बजह से काम अधूरे रह जाते है यह पार्टी कतई बर्दाश्त नही करेगी।

मोदी आज वी डी ओ कान्फ़्रेसिन्ग के जरिये संसद के लायब्रेरी हाल मै भाजपा सांसदो को संबोधित कर रहे थ उन्होने यह भी कहा अब राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी सांसद होने के नाते सदन में मौजूद रहेंगे वे अब यह भी नजर रखेंगे कि कोन सांसद सदन में नही आया है, उन्होने मजाकिया अन्दाज मै कहा कि शाह के आने से अब आप लोगो की मस्ती खत्म।

खास बात तो यह है कि पिछले दिनो भाजपा सरकार का महात्वकांक्षी ओवीसी बिल कांग्रेस ने राज्यसभा में संशोधित करवा लिया था, भाजपा सांसदो के गैरहाजिर रहने की बजह से ही कांग्रेस अपने संशोधन बिल को पास करवाने मै सफ़ल हो गई थी जिससे सरकार की काफ़ी भदद पिटी थी, लगता है मोदी ने इसी की पीड़ा के चलते आज सांसदो को सबक सिखाया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!