close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

रेम्प पर बिखरी यौवन की छटा, 50 देशों की माॅडल्स ने किया कैटवॅाक

ramp walk

ग्वालियर– फेस आफ ब्यूटी इंटरनेश्नल 2017 कस प्री फिनाले एक रंगारंग कार्यक्रम के बीच ग्वालियर के विक्की फैक्ट्री स्थित वैंकेट हाॅल में रविवार को हुआ इस मौके पर फेस आफ 2015 एवं 2017 की विनर भी मौजूद थी। ये सभी माॅडल सोमवार को आगरा के लिए रवाना हो गई। यह माॅडल रोजाना अलग-अलग कैंपेन के माध्यम से सोशल मैसेज दे रही हैं।शनिवार को ग्वालियर फोर्ट पर हेरिटेज बिल्डिंग सहेजने का मैसेज दिया। वहीं रविवार को कै.रूप सिंह स्टेडियम के नजदीक तरण पुष्कर स्वीमिंग पूल में 26 योगासन किए।

ramp walk 2

इन माॅडल का कहना है कि 21 वीं सदी में फिट रहना है तो योग और स्वीमिंग दोनों जरूरी हैं। इसलिए खासतौर पर योग किया। यह सभी माॅडल आगरा के लिए रवाना हो गई। 23 सिंतबर को दिल्ली में काॅम्पटीशन का फाइनल होगा। इंडिया फेस आफ इंटरनेश्नल का सेमीफायनल रविवार को देर रात ग्वालियर मे आयोजित हुआ। जिसमें मशहूर फिल्म एक्ट्रेस प्राची देसाई नें भी मुख्य अतिथि के तौर पर शिकरत की।

इस इंडिया फेस आफ इंटरनेश्नल का सेमीफायनल में 50 देशों की माॅडल्स नें रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा। जिनमें मलेश्यिा, तजाकिस्तान, इंडोनेशिया, यूएसए,नेपाल, ईजिप्ट,साउथ अफ्रिका ,रसिया ,स्काटलैंड ,जिम्बाम्बे, आदि देशों की माॅडल शामिल रही। ग्वालियर के विक्की फेक्ट्री स्थित वैंकेट हाॅल में तमाम देशों की माॅडलो नें रेम्प पर अपना जलवा विखेरा। ग्वालियर में सेमी फिनाले तीन चरणों में आयोजित की गई। जिसमें माॅडल्स की पर्सनेलिटी, व्हवहार और सेंस आॅफ हयुमर को परखा गया।

ramp walk 3

प्री फिनाले के परिणाम रविवार देर रात तक आने की संम्भवना है।जबकि इंडिया फेस आफ इंटरनेश्नल का फाईनल 23 सितम्बर को देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होगा। भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में गुरूविंदर नागरा प्रतिनिधित्व कर रही है।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!