-
विकास कार्यों को लेकर विधायक ने ली निगम अधिकारियों की क्लास,
-
लापरवाह ठेकेदारो पर एफआईआई के दिये निर्देश
ग्वालियर- दिल्ली में केजरीवाल सरकार की जीत के बाद अब अन्य प्रदेशों के विधायक भी अब इस जीत के मंत्र को फॉलो करने में लग गए हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के विधायक भी विकास कार्यो को लेकर जमीनी स्तर पर अपने क्षेत्रों में गली-गली मोहल्ले मोहल्ले घूम रहे हैं साथ ही लोगों की परेशानियां भी सुन रहे हैं।
ग्वालियर दक्षिण से विधायक प्रवीण पाठक अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो में लापरवाही बरतने पर नगर निगम के अफसरों पर जमकर भड़के हैं। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम की अमृत योजना और सड़कों के कार्य करने वाले ठेकेदारों पर एफआईआर तक कराने के आदेश निगम के अधिकारियों को दिए हैं।
विधायक प्रवीण पाठक की नाराजगी इस बात को लेकर है कि सरकार को आए हुए डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। बावजूद इसके नगर निगम अफसर और ठेकेदार लगातार काम में लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके चलते उनके विधानसभा क्षेत्र में काम नहीं हो रहे हैं।
जो काम हो भी रहे हैं। वह गुणवत्ता विहीन है, ऐसे में उन्होंने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दोषी अधिकारी और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश निगम प्रशासन के आला अधिकारियों को दिए हैं।