-
निगम के सौतेले व्यवहार पर भड़के विधायक पाठक, दी चेतावनी
ग्वालियर – ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के विधायक प्रवीण पाठक ने नगर निगम प्रशासन पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी यदि शीघ्र क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को दूर करने के साथ विकास कार्यो पर ध्यान नही दिया गया तो उन्हें इसके विरोध में सड़कों पर उतरना पड़ेगा। आज निगम आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ श्री पाठक ने बैठक करते हुए यह बात कही।
श्री पाठक ने कहा कि हाल में दीवाली पर्व पर पूरे शहर की हालत क्या थी जनता जानती है कहने की जरूरत नही उन्होंने आरोप लगाया पिछले 7-8 महीनों से उनके विधामसभा क्षेत्र की लगातार निगम प्रशासन अनदेखी कर रहा है जगह जगह गंदगी है कचरे के ढेर लगे है बुनियादी जरूरतें निगम पूरी नही कर पा रहा विकास कार्य ठप्प पड़े हैं।
बाल भवन में आयोजित नगर निगम कमिश्नर के साथ बैठक में विधायक श्री पाठक ने कहा कि ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के साथ विकास कार्यों को लेकर लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, यह सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । अगर ऐसा पक्षपातपूर्ण व्यवहार आगे जारी रहा तो मजबूरन जनता को आक्रोशित होकर निगम के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा।
विधायक श्री पाठक ने कहा, कि अधिकारियों को सभी विधानसभा क्षेत्रों को समान चश्मे से देखना चाहिए..निगम निधि का वितरण भी सभी विधानसभाओं में समान रूप से करना चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक श्री पाठक ने कहा कि चाहे स्वच्छता की बात हो, चाहे सड़कों की बात हो, अमृत योजना के नाम पर खोदी गई सड़कों की बात हो पूरा विधानसभा क्षेत्र अव्यवस्थित पड़ा हुआ है, सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।
जनमित्र केंद्र भ्रष्टाचार का अड्डा बन गये है यह सब ठीक नहीं किया तो लोग आक्रोशित होकर निगम के खिलाफ आंदोलन पर मजबूर होंगे। श्री पाठक ने बैठक में आगे कहा कि 7 दिन के अंदर व्यवस्थाएं नहीं सुधारी जाती तो हमारी विधानसभा का 1 दिन का पूरा कचरा नगर निगम कमिश्नर के बंगले के बाहर डाल दिया जाएगा।
इस पर नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन ने आश्वस्त किया कि 15 दिन के अंदर पूरी व्यवस्थाएं ठीक कर दी जाएंगी एवं इसमें इक्विपमेंट की भी जो कमी है वह भी दूर कर दी जाएगी। उक्त बैठक में कांग्रेस के दक्षिण विधानसभा के चारों ब्लॉक अध्यक्ष इब्राहिम पठान, संतोष शर्मा, कैलाश चावला एवं राजेश बाबू सहित नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन, अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता जी सहित नगर निगम के तमाम अधिकारी गण मौजूद थे।