close
दतियामध्य प्रदेश

विधायक अग्रवाल ने दतिया जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी एवं शीघ्र प्रबंधन यूनिट का किया विधिवत शुभारंभ

Vidhayak Pradeep Agarwal
Vidhayak Pradeep Agarwal

दतिया/ बीजेपी विधायक प्रदीप अग्रवाल ने दतिया जिला चिकित्सालय में दो नवीन यूनिट शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधन ईकाई एवं आदर्श फिजियोथैरपी यूनिट का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्री अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी की प्रदेश सरकार और हम जनप्रतिनिधि आम लोगों को सभी अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इन नई यूनिट की स्थापना से जिले के आम लोगों के इलाज में हरसंभव मदद मिलेगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरबी कुरेले, सिविल सर्जन एवं सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. के.सी. राठौर, आरएमओ डॉ. डी.एस. तौमर ,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डी के सोनी , जिला मलेरिया अधिकारी डॉ जयंत यादव, एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ राहुल चऊदा सहित अन्य कर्मचारी एवं स्टॉफ मौजूद रहा।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक जिला चिकित्सालय में जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधन ईकाई की शुरूआत आरबीएसके के अंतर्गत की गई है। यह ईकाई 0 से 18 वर्ष तक के रोगग्रस्त बच्चों को शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालयों में उपचार के लिए निर्धारित पैकेज राशि पर निःशुल्क ईलाज मुहैया कराएगी।इसी तरह राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू हुई आदर्श फिजियोथेरपी यूनिट कुशल फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा आधुनिक उपकरणों एवं मैन्युअल के माध्यम से बढ़ती उम्र में होने वाले गर्दन का दर्द, कमर का दर्द, एड़ी का दर्द, घुटनों का दर्द, गठिया, सायटिका, कंटे का जाम होना, लकवा, चेहरे का लकवा, मांसपेशियों में दर्द व खिचाव, पोलियों मेलाइटिस, टेनिस एल्बो, खेल चिकित्सा, ऑपरेशन,चोट के बाद जोड़ो की जकड़न, न्यूरोलाॅजिकल समस्याएं एवं स्लिप डिस्क संबंधित समस्या का निदान मिलेगा।

Tags : District Hospital
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!