close
दिल्लीहरियाणा

खट्टर की शाह से मुलाकात, हमने जो किया ठीक किया, इस्तीफ़े का सवाल नही

Kurukshetra: BJP President Amit Shah with Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar during the party workers' training program in Kurukshetra on Sunday. PTI Photo(PTI3_26_2017_000059B)

खट्टर की शाह से मुलाकात, हमने जो किया ठीक किया, इस्तीफ़े का सवाल नही

नईदिल्ली. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर आज दिल्ली पहुंचे और उन्होने रामरहीम मुद्दे पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को अपनी सफ़ाई दी, इसके बाद उन्होने कहा कि हमने कोर्ट के आदेश का पालन किया और वे अपनी सरकार और अपने काम से संतुष्ट है, इस्तीफ़े के सवाल पर उन्होने कहा कि इस्तीफ़ा मांगने वाले मांगते रहे |

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर आज केन्द्रीय नेतृत्व के बुलावे पर रामरहीम मामले पर अपनी रिपोर्ट देने दिल्ली आये और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिले और उन्हें खट्टर ने अपनी सफ़ाई दी, इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होने कहाकि, हमने जो किया ठीक किया हम अपने काम से पूरी तरह संतुष्ट है हमने हाईकोर्ट के आदेशो का पालन किया, अब हरियाणा में शांति है नेतृत्व ने जो जानकारी मांगी हमने दी, वही इस्तीफ़े के सवाल पर खट्टर ने कहा जो इस्तीफ़ा मांग रहे है मांगते रहे, वही सरकार के फ़ेलुअर होने के सवाल को उन्होंने टाल दिया और आगे बढ़ गये, खट्टर बड़ी बेवाकी से जबाव देते नजर आये इससे लगता है उन्हें पार्टी ने अभयदान दे दिया है, वे ना तो इस्तीफ़ा दैंगे और नाही उनसे मांगा जायेगा |

बाबा रामरहीम मामले में हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की कार्यविधि पर आम और खास के साथ हरियाणा पंजाब हाईकोर्ट ने भी सवाल उठाये थे उठते भी क्यो नही इसमे व्यापक हिंसा आगजनी के साथ 38 लोगो की मौत भी हो गई, यदि समय रहते खट्टर सरकार और उसका प्रशासन चेत जाता और डेरा समर्थको को हरियाणा में प्रवेश नही करने देता तो यह गम्भीर स्थिति नही बनती और घटनाएं रोकी जा सकती थी परंतु खट्टर सरकार इस मामले में बिल्कुल फ़ेल साबित हूई, अब मुख्यमंत्री खट्टर कह रहे है मेने जो किया में उससे संतुष्ट हूं मेने हाईकोर्ट के आदेश का पालन किया, वे साफ़ तौर पर दोहरी बात कह रहे है, उनकी बातो से लगता है चोर से कहो चोरी कर पुलिस से कहो वह चोर को पकड़े |

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!