ग्वालियर- ग्वालियर से 26 मार्च को लापता हुए दो स्कूली छात्रों को उनके ही परिवार के लोगो ने गोवा में ढूंढ निकाला। सारांश शर्मा और नीरज वालिया आपस में गहरे दोस्त है। 12वीं में पढने वाले ये छात्र गायब हो गए थे। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगो के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद में दूसरे दिन छात्रों की मोबाइल लोकेशन कानपुर में मिली
। तभी से पुलिस और परिजन इन्हें ढूंढने का प्रयास कर रहे थे। लापता छात्रों में से एक ने बताया कि वो अपने एक और दोस्त के साथ गांजे की पुडिया के साथ सिरोल में पकडे गए थे। वहां कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें इस कदर परेशान किया कि वो यहां से भाग गए। करीब तीन दिन पहले परिवार के लोगो ने इनके अकाउंट में पैसे जमा किए तो छात्रों का खाता ओपरेट मिला। इसी को आधार बनाते हुए परिजन गोवा पहुंचे और उन्हें ग्वालियर ले आए। पुलिस अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे है।